विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सियासी विरोधियों पर हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी का सोशल मीडिया कैम्पेन भी आक्रामक हो गया है, लेकिन इस बार बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया कैम्पेन में नए प्रयोग किए हैं. इस बार कॉर्टून के जरिए विरोधियों पर हमला बोला जा रहा है.
तीखे शब्दों की जगह कुछ चुटीले कार्टून लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. किसी कॉर्टून में सीएम योगी आदित्यनाथ को अपराधियों, माफियाओं पर सख़्त होते, उनको सजा देते दिखाया गया है तो किसी कॉर्टून में यूपी को आगे ले जाने लिए सीएम योगी को अपने कंधे पर योजनाओं की ज़िम्मेदारी उठाते भी दिखाया गया है.
हर हफ्ते दो-तीन कॉर्टून किए जा रहे हैं जारी
कॉर्टून की एक पूरी शृंखला है, जिसे बीजेपी अपने ऑफ़िशियल हैंडल से लगातार ट्वीट कर रही है. सप्ताह में दो-तीन कॉर्टून ट्वीट हो रहे हैं. ये कार्टून न सिर्फ़ बीजेपी के कार्यकर्ताओं का ध्यान खींच रहे बल्कि इसकी आक्रामक शैली की वजह से इनको लेकर चर्चा हो रही है.
ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में...#BJP4UP pic.twitter.com/TKwrjaIXYz
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 29, 2021
बीजेपी की सोशल मीडिया की रणनीति 2017 के विधानसभा चुनाव और 2014-2019 के लोकसभा चुनाव में कारगर साबित हुई है. इसलिए इसमें अलग-अलग प्रयोग किए जा रहे हैं. मिशन 2022 को देखते हुए इसके लिए यूपी में सोशल मीडिया के अभियानों और उससे की जाने वाली बातों को और धारदार बनाया गया है.
एनिमेशन का भी होगा इस्तेमाल
यूपी बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित चंदेल कहते हैं, 'इनसे युवा ख़ास तौर पर जुड़ता है. देखा गया है कि ट्विटर पर सीधे तौर पर बात कहने से जितने लोग ट्वीट देखते हैं उससे ज़्यादा इमप्रेशन इसमें आते हैं.' बीजेपी की रणनीति ये है कि आने वाले समय में इसे बढ़ाया जाए. साथ ही एनिमेशन का भी ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग किया जाए.
बेहतर कनेक्टिविटी से विकास की राह पर तेजी से दौड़ रहा उत्तर प्रदेश
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 16, 2021
जीतेगा विकास, जीतेगा यूपी #BJP4UP pic.twitter.com/4oRls8zFId
ख़ास बात ये है कि कार्टून बनाने और इस तरह के क्रिएटिव प्रयोग करने के लिए बीजेपी ने किसी एजेंसी का सहारा नहीं लिया है और खुद ही लोगों को टीम से जोड़ा है. पार्टी ने सोशल मीडिया के 10 हज़ार पदाधिकारी भी नियुक्त किए हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से ये कॉर्टून लगातार प्रचारित किए जा रहे हैं.
कॉर्टून में योगी हिट तो अखिलेश नाकाम
यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि कॉर्टून अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है और हम लोग कॉर्टून और एनीमेशन का प्रयोग कर सपा-बसपा के कारनामे लोगों को याद दिला रहे हैं.' इन सभी कार्टूनों की एक ख़ास बात ये है कि सीएम योगी की लोकप्रियता को तो दिखाया ही गया है पर अखिलेश यादव को भी नाकाम होते हुए दिखाया गया है.
फर्क साफ है...
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 28, 2021
अब धुएं से नहीं होगा अंधियारा
उज्ज्वला से जीवन में आ रहा उजाला#Ujjwala2inUP #BJP4UP pic.twitter.com/F40UN2KEVO
बीजेपी ने सोशल मीडिया की टीम को मज़बूत करते हुए प्रदेश टीम गठन के बाद क्षेत्र, ज़िला, विधानसभा और मंडल स्तर तक सोशल मीडिया के संयोजक और सह संयोजक घोषित कर दिए हैं. 6अगस्त को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय की मौजूदगी में सोशल मीडिया को लेकर मंत्र भी दिए जाएंगे.