scorecardresearch
 

UP: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष को दिया बरेली का सुरमा लगाने का सुझाव, कहा- प्रदेश का भविष्य दिखेगा

दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने  साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी है, जिसमें ढेड़ लाख शिक्षकों की नौकरी है और एक लाख 40 हजार के आसपास पुलिस की नौकरी है. ये नौकरियां पारदर्शी तरह से बिना लागलपेट दी गई हैं.

Advertisement
X
Dinesh Sharma
Dinesh Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनेश शर्मा बोले- बरेली का सुरमा लगा ले विपक्ष
  • यूपी सरकार ने 4.5 लाख युवाओं को दी नौकरी

उत्तर प्रदेश के बरेली में शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर अरुण कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता करके योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार के द्वार खोले हैं. सरकार ने साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी है, जिसमें ढेड़ लाख शिक्षकों की नौकरी है और एक लाख 40 हजार के आसपास पुलिस की नौकरी है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ये नौकरियां पारदर्शी तरह से बिना लागलपेट के दी गई हैं. एक करोड़ 61 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है. इस बार भाजपा ने संकल्प लिया है कि 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को सरकार आने पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से नौकरी देंगे. भाजपा ने आवास, बिजली के कनेक्शन, गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि के साथ कोरोना काल में लोगों की मदद की. 

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा का नाम लिए बगैर कहा कि बरेली में सुरमा भी बनता है, विपक्ष को दिखाई नहीं देता कि माफिया, मवाली, साम्प्रदायिक दंगों के आरोपी को एक बार फिर प्रत्याशी बना दिया है. अभी चुनाव चल रहे हैं, अभी से उनके समर्थकों ने जगह- जगह हिंसा करना शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष बरेली का सुरमा लगा लें ताकि उनकी दृष्टि ठीक हो जाए और कम से कम यूपी का भविष्य तो दिखाई पड़े.

Advertisement

शर्मा ने कहा- यहां डकैती, अपहरण, डैकती से जधन्य अपराधों में शामिल लोगों का वर्चस्व नहीं रहा. यहां जातिवाद के आधार पर बांटने का सपना सच नहीं हो सकता. अब यहां विकास की सुगंध फैली है. यहां पिछले शासन में कई दंगे हुए थे, लेकिन वर्तमान सरकार में एक दंगा नहीं हुआ. यूपी के लोगों के बीच विकास की सुगंध आ चुकी है अब यूपी के लोग डकैती, अपहरण समेत अन्य आपराधिक मामलों की दुर्गन्ध सूंधने वाले नहीं हैं.

 

Advertisement
Advertisement