रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि देश के लिए, नए भारत के लिए वोट करें. सिंह ने कहा- हम सत्ता में आए तो हम अगले 5 साल तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे. हम गरीब लोगों को भी मुफ्त बिजली देंगे.साथ ही हम अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाएंगे.
राजनाथ ने यहां कहा कि देश के लिए, नए भारत के लिए वोट करें. हम मंदिरों का निर्माण इसलिए करते हैं क्योंकि हम भारत की विरासत को बचाना चाहते हैं. फ्रांस से औपचारिक रूप से प्राप्त करते हुए मैंने राफेल लड़ाकू जेट पर 'ओम' लिखा था. हम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते.
उन्होंने कहा- समाजवाद वह है जो गरीब को भूख और भय दोनों से छूटकारा दिला दे और इस संदर्भ में यहां और कोई नहीं सिर्फ BJP समाजवादी है. हम राष्ट्रवादी भी हैं समाजवादी भी हैं. है कोई माई का लाल जो अब किसी को प्रताड़ित कर सके? गुंडे, माफिया जेल की हवा खा रहे हैं.
गौरतलब है कि ऊंचाहार विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे को हराने के लिए बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि ऊंचाहार वही सीट है, जहां पर मोदी लहर में बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने 2017 में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ठ मौर्य को इस विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था. तब बीजेपी प्रत्याशी को सपा प्रत्याशी मनोज पांडे ने लगभग 1200 वोटों से पराजित किया था.