UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 273 सीटें मिली हैं जबकि सपा को 125, बसपा को 1 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
पिछले चुनाव में 47 सीटों पर सिमटी समाजवादी पार्टी ने इस बार 125 का आंकड़ा छू लिया. हालांकि, कुछ सीटें ऐसी भी थी, जहां न तो बीजेपी आगे थी और न ही समाजवादी पार्टी. इनमें से एक सीट पर बीएसपी तो 2 सीटों पर कांग्रेस आगे थी और आखिर में बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने ही जीत हासिल की.
नतीजों से जुड़े हर बड़े अपडेट जानने के लिए क्लिक करें
इस एकमात्र सीट पर जीती बीएसपी
मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 2017 में 19 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार पार्टी सिर्फ एक सीट पर पार्टी को जीत हासिल हुई है.
बलिया की रसड़ा सीट पर बीएसपी को जीत मिली है. यहां से बीएसपी उम्मीदवार उमाशंकर सिंह बढ़त बनाए हुए थे. इस सीट पर 2017 में भी बीएसपी ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-- केशव मौर्य से श्रीकांत शर्मा तक... योगी के मंत्रियों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें नतीजे
इन दो सीटों पर जीती कांग्रेस
1. रामुपर खास: प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास उन 7 सीटों में शामिल हैं, जहां से कांग्रेस ने 2017 में जीत हासिल की थी. इस बार भी यहां से कांग्रेस की आराधना मिश्रा ने जीत का परचम लहराया.
2. फरेंदा: महाराजगंज जिले की फरेंदा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में जोरदार टक्कर देखने को मिली. आखिर में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को जीत हासिल हुई. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-- यूपी से पंजाब तक VVIP कैंडिडेट का परफॉर्मेंस, जानें कौन आगे, कौन पीछे
इन दो सीटों पर अन्य पार्टी के उम्मीदवार जीते
1. कुंडाः प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जीत हासिल हुई है. 2017 में भी इस सीट से राजा भैया ने ही जीत हासिल की थी.
2. बाबागंजः प्रतापगढ़ जिले में ही आने वाली बाबागंज सीट पर भी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के केशव प्रसाद को हराया. 2017 में भी विनोद ने यहां से बीजेपी के पवन कुमार को 37 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.