scorecardresearch
 

UP Election: भाजपा ने जारी किया प्रचार वीडियो, विकास दुबे और मुन्ना बजरंगी का भी जिक्र

यूपी बीजेपी के प्रमोशनल वीडियो में दिखाया गया है कि योगी सरकार के कार्यकाल में कई नए हाईवे और सड़क प्रजोक्ट्स पर काम हुआ है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लेकर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछली सरकारों से की अपने काम की तुलना
  • डेवलपमेंट मॉडल पर सबसे ज्यादा फोकस

उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ जुबानी हमले जारी हैं तो वहीं राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के जरिए प्रचार में भी जी जान लगा रही हैं. यूपी भाजपा ने शनिवार को नया प्रचार वीडियो जारी किया है. इसमें योगी सरकार के 5 साल के शासन की खूबियों को बताया गया है. इसमें डेवलपमेंट से लेकर गुंडा राज खत्म करने तक की बात कही गई है. 

Advertisement

वीडियो में कहा गया है कि अब यूपी का समय बदल रहा है. पिछली सरकारों ने जो 15 सालों में नहीं किया था. वह योगी सरकार ने 5 साल में कर दिखाया है. बीजेपी के इस प्रचार वीडियो में विकास दुबे और मुन्ना बजरंगी की फोटो दिखाते हुए कहा है कि पिछली सरकार जो आतंक की स्याही फैलाई थी उसे योगी सरकार ने साफ कर दिया है. 

और क्या कहा गया है वीडियो में?

वीडियो में यीगी सरकार के डेवलपमेंट मॉडल पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है. उसमें दिखाया गया है कि योगी सरकार के कार्यकाल में कई नए हाईवे और सड़क प्रजोक्ट्स पर काम हुआ है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लेकर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का भी जिक्र किया गया है. इतना ही नहीं वीडियो में 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे के बारे में भी बताया गया है. वीडियो में कहा गया है कि यह एक्सप्रेस वे पश्चमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ेगा. 

Advertisement

 

 

सड़कों और पुलों का भी जिक्र

भाजपा के प्रचार वीडियो में उत्तर प्रदेश की सड़कों के साथ ही यमुना, बेतवा और केन नदी पर बन रहे पुल के बारे में भी बताया गया है. वीडियो में कहा गया है कि पिछली सरकारों के कार्यकाल के दौरान यूपी में सिर्फ गड्ढे नजर आते थे, लेकिन अब यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बन रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र करते हुए वीडियो में कहा गया है कि यूपी में रक्षा-उद्योग का गलियारा भी स्थापित किया जा रहा है. इससे न सिर्फ भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भता होगी, बल्कि यूपी में भी रोजगार बढ़ेगा. गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइपलाइन का जिक्र करते हुए वीडियो में कहा गया है कि इस योजना को तेजी से धरातल पर स्थापित किया जा रहा है. ताकी गरीब घरों की महिलाओं को धुएं और आंखों में होने वाली जलन की परेशानी से बचाया जा सके.

Advertisement
Advertisement