scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: सपा के 10 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, बलिया से जय प्रकाश अंचल को बनाया प्रत्याशी

भजपा ने बलिया की जिस बैरिया सीट से वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटा है, सपा ने वहां से जय प्रकाश अंचल को मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता को टिकट
  • चन्दौली की सैयदराजा सीट से पार्मटी ने नोज सिंह डब्लू को उतारा

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की नई लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह की बैरिया सीट से सपा ने जय प्रकाश अंचल को प्रत्याशी बनाया है. इस बार भाजपा ने सुरेंद्र का टिकट काट दिया है, जिसके बाद वे निर्दलीय मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं. हालांकि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी सुरेंद्र को गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं.

Advertisement

बीजेपी की लिस्ट में नहीं था सुरेंद्र का नाम

भाजपा ने 7 फरवरी को 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें सुरेंद्र सिंह का नाम नहीं था. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा दयाशंकर सिंह की थी. उन्हें बलिया से टिकट दिया गया था. वहीं, यूपी सरकार में मंत्री उनकी पत्नी स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया था.

जनपद  विधानसभा  प्रत्याशी
बस्ती  रुधौली  राजेंद्र चौधरी
बस्ती  बस्ती  महेश यादव
महाराजगंज  फरेन्दा  परशुराम निषाद
कुशीनगर  तमकुहीराज  उदय नारायण गुप्ता
कुशीनगर  कुशीनगर  राजेश प्रताप राव
देवरिया  देवरिया  पिन्टू सैंथवार
देवरिया  बरहज  विजय रावत
मऊ  मधुवन  सुधाकर सिंह
बलिया  बैरिया  जय प्रकाश अंचल
चन्दौली  सैयदराजा  मनोज सिंह डब्लू

यूपी में 7 चरणों में मतदान

यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में मतदान होना है. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा, 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को 5वां, 3 मार्च को 6वां चरण होगा. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Advertisement
Advertisement