ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी कर दी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 15 नेताओं को जगह बनाने में कामयाबी मिली है. इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव से लेकर महिला मंच की अध्यक्ष भी शामिल हैं. 28 जनवरी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने बहराइच की बलहां सीट से ललिता हरेंद्र को टिकट दिया है. वहीं, सीतापुर की मिश्रिख सीट से मनोज कुमार राजवंशी को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा हरदोई की संडीला सीट से सुनील अर्कवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है.
इससे पहले राजभर की पार्टी 2017 में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, बाद में गठबंधन टूट गया. इस बार राजभर अखिलेश के साथ हैं. उनका दावा है कि वे यूपी में भाजपा का खेल बिगाड़ रहे हैं. और इस बार यूपी में गठबंधन की सरकार बन रही है. राजभर ने पिछले दिनों यह दावा भी किया था कि उनके संपर्क में योगी सरकार कई मंत्री और बीजेपी विधायक हैं.
राजभर से जब पूछा गया था कि समाजवादी पार्टी में हाल ही में हुई ज्वाइनिंग में उनका अहम रोल रहा है तो उन्होंने कहा था कि यूपी भाजपा के कई विधायकों के साथ मंत्री भी उनके संपर्क में हैं. वे सभी समाजवादी पार्टी का दामन थामना चाहते हैं. भाजपा नेता कह रहे हैं कि हमें सिर्फ संगठन में रख लो. चाहे तो प्रदेश कमेटी में रख लो या जिलाध्यक्ष बना दो.