scorecardresearch
 

UE Election: 'अखिलेश-जयंत के पास विकास का फार्मूला नहीं है', मुजफ्फरनगर से BJP प्रत्याशी का निशाना

यूपी में मुजफ्फरनगर से बीजेपी के चुनावी उम्मीदवार कपिल देव अग्रवाल ने कहा- चुनाव में हमारी स्थिति काफी अच्छी है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने जैसा काम किया है वह अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा- यहां 24 घंटे बिजली सबको मिल रही है.

Advertisement
X
Kapil Dev Agarwal
Kapil Dev Agarwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अग्रवाल बोले- यूपी में सब महिलाएं सुरक्षित
  • अग्रवाल बोले- जाट से लेकर मुस्लिम तक सबका वोट हमको

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुज़फ्फरनगर से बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे कपिल देव अग्रवाल ने कहा- चुनाव में हमारी स्थिति काफी अच्छी है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने जैसा काम किया है वह अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा- यहां 24 घंटे बिजली सबको मिल रही है. महिलाएं सुरक्षित हैं तो मुसलमान की भी हैं और हिंदुओं की भी हैं.  सड़कें बनी हैं तो सबके लिए बनी हैं. पहले बेटियों- महिलाओं को जीना मुश्किल था. खौफनाक मंजर था. उन सब से लोगों को निजात मिली है. 

Advertisement

सपा और आरएलडी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन के पास  जनता के विकास का फार्मूला नहीं है. यह अवसरवादी गठबंधन है. 

अग्रवाल ने कहा हमें मुसलमान वोट इसलिए मिलेगा क्योंकि हमने सब के लिए काम किया है. मुस्लिम लड़कियों से बात करिए, वह कहती हैं कि मोदी ने और योगी ने हमारे लिए काम किया. कॉलेज में दबंगई ,गुंडई या बदतमीजी अब कोई नहीं कर सकता. हमारा मुद्दा लॉ एंड आर्डर और विकास दोनों है. इसके अलावा जाट तो हमें वोट कर ही रहा है, उन्हें भी मालूम है कि प्रधानमंत्री ने कैसा काम किया है. जाट एक खुद्दार और देशभक्त कौम है.

कपिल देव अग्रवाल ने कहा जयंत चौधरी ता पहले हमारे साथ दो-दो बार गठबंधन हुआ है. हमारे साथ रहते हुए उनके 5 सांसद जीते भी थे. उनका पूरा मन बीजेपी के साथ आने का है, जाट दोराहे पर खड़ा है कि जयंत को देखें या फिर मोदी को. अगर वह हमारे साथ आ जाएं तो काफी अच्छा है. अगर वह आज भी आ जाएं तो आज भी स्वागत है. हमारी ताकत एक और एक ग्यारह हो जाएगी. हमारी स्थिति और मजबूत होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement