समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फैसला हुआ था, उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल गुजार दिया. कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफेद सच’ बताएगी.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारखिगांव में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखी. 475 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली यह डेयरी 32 एकड़ में फैली है. दावा है कि इसमें रोजाना 5 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण किया जाएगा. इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री की ओर से संकुल की आधारशिला रखने के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फ़ैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/90Tl4uuqGV
पीएम मोदी ने बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखने के बाद क्या कहा...
बनारस में पीएम मोदी ने कहा कि श्वेत क्रांति में नई उर्जा किसानों की स्थिति बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इस विश्वास के कई कारण हैं. पहला- देश के छोटे किसानों की अतिरिक्त आय का साधन पशुपालन है. दूसरा- भारत के डेयरी प्रोडक्ट के पास विदेशों का बहुत बड़ा बाजार है जिसमें आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं. तीसरा- पशुपालन महिलाओं के आर्थिक उत्थान को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है. चौथा-हमारा पशुधन बायोगैस, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती का बड़ा आधार है. जो पशु दूध देने योग्य नहीं रह जाते वो भी हर दिन किसानों की आय बढ़ा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरी शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है. आज यहां बनार-काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है, वो भी सरकार और सहकार की भागीदारी का प्रमाण है. बनास-काशी संकुल की वजह से आसपास के अनेक गांवों में दूध समितियां बनेंगी. दूध के खराब होने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. एक प्रकार से बनारस-काशी संकुल बनारस के रस को और बढ़ा देगा.