scorecardresearch
 

UP Election Result 2022: नेताओं के बेटे-बेटियों का चुनाव में क्या हुआ, जानिए कौन जीता-कौन हारा

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी हो या सपा, कांग्रेस और बीएसपी, सभी पार्टियों ने अपने पूर्व नेताओं के बेटे-बेटियों या संबंधियों को इस चुनाव में टिकट दिया था. जानिए नेताओं के बेटे-बेटियों में कौन जीता और कौन हारा...

Advertisement
X
राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह (फाइल फोटो)
राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संदीप सिंह अतरौली से लड़ रहे चुनाव
  • पंकज सिंह नोएडा से चुनाव मैदान में
  • नाहिद हसन कैराना सीट से चुनाव में

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. इस बार के विधानसभा चुनावों में कई ऐसे चेहरे भी मैदान में थे जिनके परिवार का कोई न कोई सदस्य चुनाव जीत चुका है और जनप्रतिनिधि रह चुका है.

Advertisement

इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह से लेकर देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह तक मैदान में थे. आइए जानते हैं कि अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे इन उम्मीदवारों में से किसे जनता का समर्थन मिला और किसे जनता ने नकार दिया.

1- अतरौली- संदीप सिंह (बीजेपी) (कल्याण सिंह के पोते) - जीते
2- नोएडा- पंकज सिंह (बीजेपी) (राजनाथ सिंह के बेटे)- जीते
3- मऊ सदर- अब्बास अंसारी (एसबीएसपी) (मुख्तार के बेटे)- जीते
4- हरदोई सदर- नितिन अग्रवाल (बीजेपी) (नरेश अग्रवाल के बेटे)- जीते
5- चिल्लूपार- विनय शंकर तिवारी (एसपी) (हरिशंकर तिवारी के बेटे)- हारे
6- नौतनवा- अमनमणि त्रिपाठी (बीएसपी) (अमरमणि त्रिपाठी के बेटे)- हारे
7- स्वार- अब्दुल्ला आजम खान (एसपी) (आजम खान के बेटे)- जीते
8- कैराना- नाहिद हसन (एसपी) (मुनव्वर हसन के बेटे)- जीते
9- फर्रूखाबाद सदर- लुईस खुर्शीद (कांग्रेस) (सलमान खुर्शीद की पत्नी)- हारी
10- रायबरेली सदर- अदिति सिंह (बीजेपी) (अखिलेश सिंह की बेटी)- जीती
11- कैराना- मृगांका सिंह (बीजेपी) (हुकुम सिंह की बेटी)- हारी
12- रामपुर खास- आराधना मिश्रा (कांग्रेस) (प्रमोद तिवारी की बेटी)- जीती
13- फर्रूखाबाद सदर- सुनील दत्त द्विवेदी (भाजपा) (दिवंगत ब्रह्म दत्त द्विवेदी के बेटे)- जीते
14- बबीना- यशपाल सिंह यादव (सपा) (चंद्रपाल सिंह यादव के बेटे) - हारे

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

  

Advertisement
Advertisement