scorecardresearch
 

UP Election: बीजेपी ने योगी के एक मंत्री सहित दो दर्जन विधायकों के काटे टिकट, इसमें शामिल हैं ज्यादातर दलित और ब्राह्मण

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक लिस्ट और जारी की है, जिसमें 91 टिकट दिए गए हैं. योगी सरकार में मंत्री रहे मुकुट बिहारी वर्मा सहित करीब 23 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं और उनकी जगह नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं, उनमें ज्यादातर दलित और ब्राह्मण समुदाय के हैं.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने ज्यादातर मंत्रियों को दिया फिर से टिकट
  • बीजेपी ने इस लिस्ट में 23 विधायकों के टिकट काटे हैं
  • सुरक्षित सीटों के विधायकों की जगह नए चेहरे पर दांव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने शुक्रवार को 91 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. बीजेपी ने योगी सरकार के एक मंत्री को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों को टिकट दिया है, लेकिन अपने मौजूदा दो दर्जन विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी ने 23 विधायकों के टिकट काटे हैं, जिनमें से एक विधायक के निधन और एक सजायफ्ता होने की वजह से टिकट काटा है.

Advertisement

बीजेपी ने नंदगोपाल नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवेदी, उपेंद्र तिवारी, जयप्रताप सिंह जैसे मंत्रियों को टिकट दिया है तो मुकुट बिहारी वर्मा का टिकट काट दिया है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने देवरिया सीट पर जन्मेजय सिंह की जगह शलभमणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने अपने जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं, उनमें ज्यादातर दलित समुदाय के विधायक हैं और उसके बाद ब्राह्मण समाज के हैं.

बिस्वान सीट पर बीजेपी ने महेंद्र सिंह की जगह निर्मल वर्मा को टिकट दिया है. सलोन सीट पर मौजूदा विधायक दलबहादुर कोरी के निधन हो जाने के चलते बीजेपी ने उनके बेटे अशोक कोरी को प्रत्याशी बनाया है. भोगनीपुर सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक  विनोद कुमार कटियार का टिकट काटकर कांग्रेस से आए राकेश सचान को प्रत्याशी बनाया है. टिंडवारी सीट पर बृजेश कुमार प्रजापति की जगह रमाकेश निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है. 

Advertisement

प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने विक्रमजीत मौर्य की जगह बसपा से आए पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. गुरुप्रसाद मौर्य को स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी नेताओं में गिना जाता है, लेकिन अब केशव के करीबी बन गए हैं. कोरांव (एससी) सीट पर राजमणि की जगह आरती कोल को टिकट दिया है. ऐसे ही जैदपुर (एससी) सीट पर उपेंद्र सिंह की जगह बीजेपी अमरीश रावत को टिकट दिया है.  हैदरगढ़ (एससी) सीट पर बैजनाथ रावत की जगह पर दिनेश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है. 

अयोध्या जिले की बीकापुर सीट पर बीजेपी ने शोभा सिंह चौहान की जगह अमित सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. बलहा (एससी) सीट पर अक्षयवर लाल की जगह भाजपा ने सरोज सोनकर को टिकट दिया है. गोसाईंगंज सीट पर इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को सजा हो जाने के चलते उनकी जगह आरती तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. 

कैसरगंज सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और योगी सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी की जगह गौरव वर्मा को पार्टी ने टिकट दिया है. खलीलाबाद सीट पर दिग्विजय नारायण अली जय चौबे के सपा में जाने के चलते  बीजेपी ने अंकुर राज तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. धनघाटा (एससी) सीट से श्री राम का टिकट भाजपा ने काट दिया है और उनकी जगह गणेश चंद्र चौहान बनाया गया है. 

Advertisement

महाराजगंज जिले की सहजनवा सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक शीतल पाण्डेय का टिकट काटकर प्रदीप शुक्ला को दिया है. खजनी (एससी) सीट पर बीजेपी ने संत प्रसाद की जगह श्रीराम चौहान को प्रत्याशी बनाया है. फाजिल नगर सीट पर बीजेपी ने गंगा का टिकट काटकर  सुरेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया. कुशीनगर सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक रजनीकांत का टिकट काटकर पीएन पाठक को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने हाता सीट पर  विधायक पवन कुमार का टिकट काटकर मोहन वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने देवरिया सीट विधायक जन्मेजय सिंह की जगह शलभ मणि त्रिपाठी पर भरोसा जताया है. देवरिया सीट को ब्राह्मण बहुल माना जाता है. रामपुर  कारखाना सीट पर बीजेपी ने कमलेश शुक्ला का टिकट काटकर सुरेंद्र चौरसिया को प्रत्याशी बनाया है. बरहाज सीट पर बीजेपी ने सुरेश तिवारी की जगह दीपक मिश्रा को कैंडिडेट बनाया है. बेलथरा रोड (एससी) सीट पर बीजेपी ने धनंजय का टिकट काटकर छुट्टू राम को प्रत्याशी बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement