UP BJP Social Media Campaign Fark saaf hai: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 की तैयारी में यूपी बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. बूथ,मंडल,ज़िला और विधानसभा स्तर पर चल रहे 100 से भी ज्यादा अभियान चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर सियासी विरोधियों के वार पर पलटवार करने में कोई कमी न आए इसके लिए पार्टी के ने सोशल मीडिया पर नया अभियान ‘फर्क साफ है’ शुरू किया है. इस अभियान के पहले ही दिन कानून व्यवस्था पर पार्टी विरोधियों का जवाब दे रही है.
क्या है ‘फर्क साफ है’ अभियान
वैसे तो बीजेपी अपनी ताक़त बूथ मैनेजमेंट को मानती है. बूथ पर सदस्य बनाने के लिए ‘बूथ सदस्यता अभियान’ भी रविवार से शुरू हुआ है. इससे अलग पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी रविवार से ही एक नया अभियान शुरू किया है, ' फर्क साफ है'. इस सोशल मीडिया कैंपैन में हर दिन किसी एक विषय पर बीजेपी नेता और योगी सरकार के मंत्री ऐसा कंटेट पोस्ट करेंगे जिसमें इस निर्धारित विषय पर पिछली सरकारों की नाकामी और योगी सरकारों के कामकाज और उपलब्धियों का ब्योरा होगा.
ये अभियान 10 दिन तक चलेगा. रविवार को कानून व्यवस्था को विषय बनाते हुए योगी सरकार की अपराधियों पर सख़्ती को लेकर पार्टी के ऑफ़िशियल हैंडल से कई ट्वीट की गए.
Twitter Space और होगा Facebook Live
ये भी योजना बनायी गई है कि उसी विषय पर शाम को योगी सरकार के मंत्री या पार्टी का कोई प्रमुख पदाधिकारी ट्विटर स्पेस (Twitter Space) और फेसबुक लाइव (Facebook Live) और इंस्टाग्राम (Instagram) लाइव करेंगे. इसमें वो इस विषय को लेकर बात तो करेंगे ही साथ ही लोगों के सवालों का भी जवाब भी देंगे. इसके लिए पहले से सवाल भी आमंत्रित करेंगे.
ये अभियान विधानसभा चुनाव से पहले आंकड़ो से विपक्ष पर बीजेपी के हमले की रणनीति है. पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित चंदेल के अनुसार ‘पार्टी पहले भी ये कर रही थी, पर अब एक दिन में एक विषय लेकर ऐसा किया जाएगा. इसके ज़रिए पिछली सरकारों से फ़र्क़ लोगों को बताया जाएगा. पिछली सरकारों के घोटालों और उनकी सरकारों में सत्ता के दुरुपयोग को भी लोग प्रदेश की जनता के सामने लाएंगे।’
पार्टी कार्यकर्ता बांट रहे हैं पत्रक
पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पत्रक भी बांट रहे हैं. यहाँ तक कि महिलाओं के लिए अलग,युवाओं के लिए अलग और किसानों के लिए अलग पत्रक भी तैयार किए गए हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए पार्टी युवाओं और सोशल मीडिया में एक्टिव लोगों को साधने की तैयारी में है. इस कैम्पेन को लॉन्च करके अखिलेश और मायावती पर निशाना साधने की कोशिश करेगी.
बीजेपी के अभियानों की रूपरेखा तैयार करने वाले प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में ही इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है. पार्टी का मानना है कि इस तरह सोशल मीडिया पर आक्रामक नीति से प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ेगी और पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार होगा.
जिले लेवल पर बनीं सोशल मीडिया टीम
बीजेपी ने जिलों और मंडल तक अपनी सोशल मीडिया टीम का गठन किया है. पहली बार जिलों में सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त की गए हैं. उनको लखनऊ में कार्यशाला के अलावा ज़िलों में भी कार्यशाला करके प्रशिक्षण भी दिया है. आज भी पार्टी कोई एजेंडा तय करती है तो सोशल मीडिया टीम एक घंटे के अंदर ही उसको ट्रेंड भी करा देती है.
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक कहते हैं ‘आज सोशल मीडिया की ताक़त को इग्नोर नहीं किया का सकता है. आज फ़ेसबुक लाइव गांव तक पहुंच गया है. ट्विटर पर भी लोग सक्रिय हैं. वैसे बीजेपी अब भले ही कैम्पेन चला रही है पर ये काम पहले से करती ही रही है. पार्टी कोई भी मुद्दा तय करती है, तो पार्टी नेता और कार्यकर्ता ही नहीं पार्टी के हिडन हैंडल्स से भी ट्वीट होते हैं। दरअसल पार्टी 2022 और 2024 के पहाड़ जैसे लक्ष्यों के लिए कोई भी कोना नहीं छोड़ना चाहती।’
ये भी पढ़ें