scorecardresearch
 

UP Chunav 2022: शादी के मंडप से उठकर दूल्हा और दुल्हन ने ली मतदान की शपथ, लोगों को भी किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda) जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Voter Awareness Program) के तहत न्यू कपल्स ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. यहां दूल्हा और दुल्हनों ने शादी की रस्मों से पहले एक कार्यक्रम में शामिल होकर संयुक्त रूप से लोगों से मतदान करने की अपील की.

Advertisement
X
न्यू कपल्स ने शादी की रस्म छोड़कर लोगों को किया वोटिंग के लिए जागरूक. (Photo: Aajtak)
न्यू कपल्स ने शादी की रस्म छोड़कर लोगों को किया वोटिंग के लिए जागरूक. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रशासन ने चलाया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
  • DM ने गुलाब का पौधा देकर दी शुभकामनाएं

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda) जिले में देर रात एक अनोखा कार्यक्रम देखने को मिला. यहां जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक (Voter Awareness Program) करने के लिए अनूठी पहल शुरू की. डीएम की पहल पर यहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के तहत क्षेत्र में जितनी शादियां हुईं, उन सभी दूल्हा दुल्हनों को बुलाकर मतदान की शपथ दिलाई. इसके साथ ही दूल्हा दुल्हनों ने भी एक मंच पर आकर लोगों से 23 फरवरी को मतदान करने की अपील की.

Advertisement

यहां करीब 12 नव दंपत्ति शादी की रस्मों के बीच मतदाताओं को जागरूक (Voter Awareness Program) करने के लिए निकल पड़े. डीएम अनुराग पटेल ने सभी को गुलाब का पौधा देकर न्यू कपल्स का स्वागत किया और नए जीवन की शुभकामनाएं दीं. न्यू कपल्स ने कहा कि आने वाली 23 फरवरी को हम लोग वोट करेंगे, इसके साथ ही अपने परिवार के साथ सभी जानने वालों को भी मतदान के प्रति जागरूक करेंगे. कार्यक्रम में कपल्स में काफी उत्साह देखने को मिला.

DM बोले: 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का रखा लक्ष्य

डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि शादी की रस्मों के बीच जोड़े मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. दूल्हा दुल्हन ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. उनको नए दाम्पत्य जीवन की बधाई. उनसे अपील की कि मतदान जरूर करें. इसके साथ ही अपने परिवार के लोगों से भी मतदान करवाएं, डीएम ने कहा कि हमने जिले में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता

Advertisement
Advertisement