UP Cabinet Expansion Live Updates: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार रविवार को राजभवन में हुआ. यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद, पलटू राम समेत सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह वर्तमान योगी सरकार का अंतिम कैबिनेट विस्तार माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात से लखनऊ लौटने के बाद रविवार दोपहर को कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी दी गई. लंबे समय से योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर आज विराम लग गया. कैबिनेट विस्तार में सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है. पढ़ें कैबिनेट विस्तार के लाइव और लेटेस्ट अपडेट्स:
योगी कैबिनेट का विस्तार रविवार को हो गया. इसमें जिन चेहरों को जगह मिली है, उसमें जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजीव कुमार गोंड और धर्मवीर प्रजापति का नाम शामिल है.
Lucknow: BJP MLAs Palturam, Sangeeta Balwant, Sanjeev Kumar, and Dinesh Khatik take oath as ministers of state (MoS) in the Uttar Pradesh Govt pic.twitter.com/4JlLAvponc
— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2021
योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार में दिनेश खटीक ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक हैं. पार्टी के अनुसूचित जाति का चेहरा हैं दिनेश खटीक. उनके अलावा, धर्मवीर प्रजापति भी योगी कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने भी राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली.
यूपी कैबिनेट विस्तार में पलटू राम ने मंत्री पद की शपथ ली. वह अनुसूचित जाति के नेता हैं. पहली बार विधायक चुने गए हैं.उनके अलावा, संगीता बलवंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा, संजीव कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
जितिन प्रसाद ने योगी कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की शपथ ली है. वह यूपीए सरकार में मंत्री रहे हैं. इसके बाद छत्रपाल गंगवार ने भी शपथ ली. गंगवार दूसरी बार साल 2017 में चुनाव जीते हैं. बीजेपी के जिला मंत्री भी रहे हैं.
यूपी में कैबिनेट विस्तार से पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि न भ्रष्टाचार करेंगे, न ही किसी को करने देंगे. सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है.
न भ्रष्टाचार करेंगे, न किसी को करने देंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2021
सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है।
योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को प्रदेश के जातीय समीकरण की वजह से काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, प्रदेश में दलित 20.5 फीसदी हैं, जबकि ब्राह्रण 13 फीसदी है. इसी तरह ठाकुर 8.50 फीसदी और यादव 9 फीसदी हैं. देखें प्रदेश का जातीय आंकड़ा...
कुछ देर में योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. इसमें कुल सात मंत्री पद की शपथ लेंगे. एक कैबिनेट मंत्री और छह राज्य मंत्री के नाम इसमें शामिल हैं. शपथग्रहण समारोह के लिए बीजेपी नेता राजभवन पहुंच गए हैं. (इनपुट: कुमार अभिषेक)
यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की शुरुआत कुछ देर बाद होगी. इसके लिए राजभवन में तैयारियां लगभग-लगभग पूरी हो गई हैं. शाम छह बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जहां पर तकरीबन सात-आठ मंत्री पद की शपथ लेंगे. (फोटो: संतोष शर्मा)
वर्तमान योगी सरकार का आखिरी कैबिनेट विस्तार कुछ देर में शुरू होगा. इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की ओर से न्योता दिया गया. इसमें कैबिनेट विस्तार का समय शाम छह बजे का दिया गया है. यानी कि शाम छह बजे यूपी सरकार कैबिनेट विस्तार शुरू होगा. (इनपुट: कुमार अभिषेक)
यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जो मंत्री शपथ लेंगे, उनमें ये नाम शामिल हैं.
1) जितिन प्रसाद (शहाजहांपुर) - (ब्राह्मण - सवर्ण)
2) संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर) - (मल्लाह ओबीसी)
3) धर्मवीर प्रजापति (आगरा) - (कुम्हार - ओबीसी)
4) पलटूराम (बलरामपुर) - (अनुसूचित जाति)
5) छत्रपाल गंगवार (बरेली) - (कुर्मी - ओबीसी)
6) दिनेश खटिक (मेरठ) - (दलित - एससी)
7) संजय गौड़ (सोनभद्र) - (अनुसूचित जनजाति - एसटी) (इनपुट- कुमार अभिषेक)
बरेली के बहेड़ी से विधायक छत्रपाल गंगवार ने कहा कि उन्हें कैबिनेट विस्तार फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने खुद के पूरी तरह से तैयार होने की बात की. गंगवार ने कहा, ''बीजेपी में कुछ भी हो सकता है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरी करेंगे. जैसा आदेश मिलेगा, वैसा करूंगा. अपने क्षेत्र के विश्वविद्यालय के संबंध में मिलने लखनऊ आया हूं. पार्टी और संगठन पर पूरा भरोसा है.'' (इनपुट- अभिषेक मिश्रा)
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 325 सीटें जीती थीं. उसके बाद 19 मार्च 2017 को सरकार गठन हुआ और उस वक्त पहला शपथ ग्रहण समारोह हुआ था. उसके बाद 21 अगस्त 2019 को दूसरा कैबिनेट विस्तार हुआ, जिसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली. अब तीसरा विस्तार आज होने जा रहा है, जिसमें 7 से 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
(इनपुटः कुमार अभिषेक)
अभी तक माना जा रहा था कि कैबिनेट विस्तार में 7 मंत्री शपथ ले सकते हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि एटा से विधायक संजीव दिवाकर को भी मंत्री पद दिया जा सकता है.
(इनपुटः कुमार अभिषेक)
आज कैबिनेट विस्तार से पहले चार नए विधान परिषद के लिए भी तय हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, इनमें हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जितिन प्रसाद का नाम भी शामिल है. उनके अलावा निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, गोपाल अंजान भुर्जी और वीरेंद्र गुर्जर का भी एमएलसी बनना तय है.
यूपी में आज जो नेता मंत्री बनेंगे, उनमें जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटिक, संजय गौड़ और धर्मवीर प्रजापति शामिल हैं. इन सातों का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
यूपी में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5:30 बजे होगा. सभी को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी कैबिनेट विस्तार के जरिए उन जातिगत समीकरणों को साधने की कोशिश कर रही है, जिनसे 2022 में सियासी फायदा मिल सकता है. कैबिनेट में ज्यादातर पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को शामिल किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में उन जातियों को जगह देने की जगह कोशिश की गई है, जिन्हें अभी तक कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-- यूपी में चुनाव से ठीक पहले योगी कैबिनेट विस्तार के क्या हैं मायने?
बताया जा रहा है कि 2022 के चुनाव को देखते हुए नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है. पुराने किसी भी मंत्री की कैबिनेट से छुट्टी नहीं होगी. मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल कर सूबे की बीजेपी सरकार जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधने की रणनीति है.
योगी सरकार के आखिरी कैबिनेट में 7 मंत्रियों को जगह मिल सकती है. इनमें दिनेश खटीक, धर्मवीर प्रजापति, जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम और कृष्णा पासवान का नाम शामिल है.
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार, आज शाम साढ़े पांच बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह #UttarPradesh #YogiAdityanath #Lucknow #Politics | @abhishek6164 pic.twitter.com/A9LaY1c0GL
— AajTak (@aajtak) September 26, 2021
उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.