उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक शुरू कर दी है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को लखनऊ पहुंचकर बीजेपी कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों, डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में मौजूद रहे.
विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव में क्षेत्र के प्रभारियों के साथ बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक पार्टी की संगठनात्मक बैठक की गई जिसमें नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की योजनाओं और उन पर चर्चा की गई. हालांकि यह परिचय बैठक हुई है जबकि गुरुवार को फिर से बैठक की जाएगी. सभी प्रभारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है. हालांकि पूरा मंथन करने के बाद सभी को जिम्मेदारी दे दी जाएगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक, संगठन की यह बैठक की गई है और बैठक गुरुवार को भी चलेगी. हालांकि अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अखिलेश यादव से 400 सीट के साथ 800 सीट भी जीत जाएंगे. उन्होंने सीधे तौर पर यह भी कहा कि 25 सालों तक विपक्ष कुछ नहीं कर पाएगा. इस तरीके से बीजेपी मजबूत हो रही है. केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक, इस चुनाव में 100% में से 60% हमारा. बाकी जो बचा उसमें बंटवारा हो तो उसमें भी हमारा.
इसे भी क्लिक करें --- यूपी चुनावः बीजेपी ने तैयार की नई रणनीति, हर वर्ग तक पहुंचेगी, बताएगी मोदी-योगी ने क्या किया?
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि बीजेपी एक संगठनात्मक पार्टी है और बूथ लेवल तक इसमें हमारे कार्यकर्ताओं का गठन है. यही विशेषता पूरे भारत में है. बीजेपी के हर व्यक्ति को अपना दायित्व पता है कि किस कार्यकर्ता को क्या करना है. सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुंचाएं यह संगठन का काम है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक पार्टी की संगठनात्मक बैठक थी. आगामी कार्यक्रम को लेकर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की जो-जो योजनाएं हैं. सरकार की जो योजनाएं हैं उन योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. संगठन को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि यह बैठक गुरुवार को होगी.