scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021- मेरा दिल्ली जाना या बड़े पदाधिकारियों का यहां आना नई बात नहीं, समीक्षा होती रहती हैः योगी

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Yogi Adityanath: दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के पोस्टर इतने क्यों दिखते हैं? क्या पार्टी में सबकुछ ठीक है? योगी बार-बार दिल्ली क्यों जाते रहे? इन सवालों पर योगी ने आज तक के उत्तर प्रदेश पंचायत में खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement
X
Panchayat Aaj Tak UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: Aajtak)
Panchayat Aaj Tak UP: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज तक पंचायत में शामिल हुए योगी
  • कई मसलों पर खुलकर बताया अपना पक्ष

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली आने-जाने के सवाल पर कहा कि यह सामान्य बात है और पहले भी वे हर महीने-दो महीने पर दिल्ली आते-जाते रहे हैं. आज तक पंचायत उत्तर प्रदेश 2021 को संबोध‍ित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही. 

Advertisement

दिल्ली में योगी आदित्यनाथ के पोस्टर इतने क्यों दिखते हैं? पार्टी के बड़े पदाध‍िकारी लखनऊ क्यों ज्यादा जा रहे हैं? योगी बार-बार दिल्ली क्यों जाते रहे? पार्टी में सब कुछ ठीक है? इन सवालों पर योगी ने कहा, 'मैं दिल्ली हमेशा जाता हूं. यह कोई नई बात नहीं है. कोरोना की वजह से मैं डेढ़ साल नहीं जा पाया, नहीं तो समीक्षा के लिए हर महीने-दो महीने पर जाते थे. मुख्यंत्रियों के सम्मेलन में भी जाते थे.' 

उन्होंने कहा कि कभी शासकीय स्तर पर तो कभी पार्टी स्तर पर समीक्षा होती थी. लोक कल्याण संकल्प पार्टी ने तैयार किया है तो उसकी समीक्षा करने जाना होता है. हम लोग लगातार मार्गदर्शन लेने या समीक्षा के लिए जाते रहे हैं. जिनके पास कोई काम नहीं, जो बीजेपी सरकार आने की वजह से  बेरोजगार हो गए वे तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. 

Advertisement

हर दिन परीक्षा का दिन

योगी ने कहा, ' हम लोगों ने हर दिन नई परीक्षा की तरह गुजारा है. यूपी में एक नया परिवर्तन लाकर, प्रत्येक नागरिक तक दशकों तक जिन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा उसे पहुंचाने में अपनी ऊर्जा लगाकर. इसलिए यूपी में बीजेपी फिर 2017 के इतिहास को दोहराएगी इसमें कोई दो मत नहीं. हमें तो सबसे कठिन चैलेंज 2019 में लगता था, जब देश की मीडिया, जानकारों सबने कह दिया कि यूपी में महागठबंधन बना है, उसका असर होगा, लेकिन नतीजा क्या हुआ. सबने देखा.'  

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा

उन्होंने कहा कि मार्च 2017 के बाद एक भी व्यक्ति यूपी में भूख से नहीं मरा है. 2017 के पहले यूपी में औसतन हर तीन-चार दिन पर एक दंगा पर होता है. लेकनि हमारे साढ़े चार साल के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ. इसकी वजह से यूपी में निवेश हुआ,रोजगार आया. आज यहां का युवा रोजगार हासिल कर रहा है. यूपी में बेरोजगारी दर सबसे कम है. 

धर्मांतरण और लव जिहाद पर स्टैंड साफ

'पंचायत आजतक' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मांतरण और लव जिहाद ऐसे मुद्दे हैं जिन पर हमारा स्टैंड साफ रहा है. कोई किसी के साथ छल ना कर सके. इसका नतीजा है कि अभी एक बड़े गिरोह का खुलासा किया गया है. 

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मांतरण कानून लाने का मकसद साफ था कि कोई किसी के साथ छल और धोखा ना करे, लेकिन अब आप देखिए कितने केस सामने आ रहे हैं. कितना बड़े गिरोह का मामला सामने आया है. 25 राज्यों तक इस रैकेट का विस्तार फैला था और वाट्सएप के जरिए कैसे इस्तेमाल किया जा रहा था. 

उन्होंने कहा कि मूक बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है. फिर उनके परिवार को भी निशाना बनाया. अगर हम धर्मांतरण पर कानून नहीं बनाते तो काफी कुछ हो सकता था. हमने दूर का सोचकर ये निर्णय लिया था. मुझे खुशी है कि हमने जो फैसला डेढ़ साल पहले लिया था, उसके सही परिणाम एजेंसियां दे रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement