उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोगों को जमकर कोसा. योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम ने न कभी अन्याय किए और न अन्याय सहे, अर्थात हम अधर्म नहीं करेंगे और अधर्म नहीं सहेंगे. अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है. अयोध्या जी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने सम्पूर्ण मानवता के लिए एक अप्रतिम आदर्श स्थापित किया. कौन ऐसा भारतीय होगा, जो अयोध्या पर गौरव की अनुभूति न करता हो? प्रभु श्री राम और धर्म अलग-अलग नहीं हो सकते, यह एक दूसरे के पूरक हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि तत्कालीन सरकारें सेक्युलर होने का दिखावा कर रही थीं, भारत और भारतीयता से मुंह मोड़ने का प्रयास कर रही थीं, तब महर्षि महेश योगी जी ने विश्व के समक्ष भारत की बात को पूरी दृढ़ता से रखने का साहस किया. उनका कार्य उस कालखंड के लिए अद्भुत था और वर्तमान के लिए अभिनंदनीय है.
वेदों का दुष्प्रचार किया गया
उन्होंने कहा, वेदों के बारे में दुनिया में दुष्प्रचार किया गया. गलत तरीके से तथ्य प्रस्तुत किए गए. इन सबके बावजूद वैश्विक मंचों पर महर्षि महेश योगी जी ने बेधड़क भारत और भारतीयता, वेदों की शिक्षा, रामायण के प्रसंगों तथा महाभारत के उद्धरणों को मजबूती के साथ प्रस्तुत किया.
राष्ट्र को कमजोर करने वाली कड़ियों की मरम्मत हो
इस मौके पर योगी बोले कि धर्म के परिमार्जन की परंपरा हर कालखंड में चलनी चाहिए. समाज को कमजोर करने वाली उन सभी कड़ियों की हमेशा मरम्मत की जानी चाहिए, जिनके कारण राष्ट्र कमजोर होता है.
अयोध्या अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती
योगी ने कहा कि अयोध्या ने 500 साल तक लंबा संघर्ष देखा है. समय-समय पर हमले होते रहे, लेकिन अयोध्या कभी चुप नहीं बैठी. हम लोग अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं करते. यही अयोध्या है.
मौर्य ने बढ़ाई सरगर्मी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के माहौल में सीएम योगी के इस बयान से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने ट्वीट से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.'
योगी और मौर्य के इस बयान से साफ होता जा रहा है कि चुनाव में बीजेपी का मुख्य फोकस श्रीराम और अयोध्या पर रहने वाला है.