scorecardresearch
 

क्या फ्लाइट में अखिलेश और प्रियंका के बीच हुई गठबंधन को लेकर बात? कांग्रेस ने दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सपा गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया. लल्लू ने कहा, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात संयोग मात्र थी. इसमें राजनीतिक कुछ नहीं था. कांग्रेस इस चुनाव में अकेले लड़ने जा रही है. हम इस बात पर एक दम स्पष्ट हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की फ्लाइट में हुई थी मुलाकात
अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की फ्लाइट में हुई थी मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय कुमार लल्लू ने गठबंधन की खबरों को किया खारिज
  • लल्लू ने कहा, यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में क्या समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है? इस बात की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे. तभी दोनों का आमना सामना फ्लाइट में हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई , इस पर कांग्रेस ने जवाब दिया है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गठबंधन की खबरों को खारिज कर दिया. लल्लू ने कहा, कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात संयोग मात्र थी. इसमें राजनीतिक कुछ नहीं था. कांग्रेस इस चुनाव में अकेले लड़ने जा रही है. हम इस बात पर एक दम स्पष्ट हैं. 

यूपी में तीन यात्राएं लॉन्च करेंगी प्रियंका

प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में आज तीन प्रतिज्ञा यात्राएं लॉन्च करेंगी. कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लोगों से 5 वादे भी करेगी. पहली यात्रा वाराणसी से शुरू होगी और इसमें प्रमोद तिवारी, राजेश मिश्रा और नदीम जावेद शामिल होंगे. यह चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों से निकलेगी और रायबरेली में खत्म होगी. 

दूसरी यात्रा बाराबंकी से शुरू होगी और लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन होते हुए झांसी में खत्म होगी. वहीं, तीसरी यात्रा सहारनपुर से शुरू होगी. इसका नेतृत्व सलमान खुर्शीद और आचार्य प्रमोद कृष्ण समेत अन्य नेता शामिल होंगे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement