उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस भी अपनी तैयारी में लगी हुई है. पार्टी की ओर से प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण शिविर में आए कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण से पराक्रम महाभियान के तहत 700 ट्रेनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं. पार्टी के ट्रेनिंग कैंप के जरिए 2 लाख पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने का महाभियान चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के अब तक 63 जिलों में जिला स्तरीय प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. ट्रेनिंग कैंप के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश के हर छोटे-बड़े मुद्दे पर कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है.
इसे भी क्लिक करें --- UP: कांग्रेस का 'किसने बनाया उल्टा प्रदेश' कैंपेन शुरू, सपा, बसपा और बीजेपी को घेरने की तैयारी
योगी सरकार पर निशाना
इस समय प्रदेश के फिरोजाबाद और आगरा समेत कई जिलों में वायरल और डेंगू का कहर जारी है. इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'उप्र में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा समेत कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है.'
उप्र में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2021
उप्र सरकार ने अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
अस्पतालों का हाल देखिए। ये है आपकी इलाज की "नंबर 1" सुविधा? pic.twitter.com/IdjkxLbpox
प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व अन्य कई जगहों पर बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है. प्रदेश सरकार ने अभी भी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. अस्पतालों का हाल देखिए. ये है आपकी इलाज की नंबर 1 सुविधा.'