scorecardresearch
 

सपा-बसपा में रेस कि कौन हिंदुत्व के प्रति ज्यादा वफादार, ओवैसी का बड़ा वार.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उनके मुताबिक समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार में एक बार भी मुस्लिम समाज की बात नहीं की है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी का सपा पर वार
असदुद्दीन ओवैसी का सपा पर वार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'सपा ने 45 फीसदी मुस्लिमों के टिकट कांटे'
  • 'रेस चल रही है- कौन हिंदुत्व के प्रति वफादार'

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पूरी ताकत लगा रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि वे अकेले ही मुस्लिमों की आवाज उठा रहे हैं, उनके मुद्दे उठा रहे हैं और उनकी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. ओवैसी का दावा हैं कि सपा-बसपा ने कभी भी मजबूती के साथ मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व नहीं किया.

Advertisement

ओवैसी का सपा पर बड़ा वार

आजतक से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि सपा ने कभी भी मुस्लिमों की आवाज नहीं उठाई है. इस बार अखिलेश ने जयंत चौधरी संग गठबंधन किया है. लेकिन इन लोगों ने अपने प्रचार में एक बार भी मुस्लिमों की बात नहीं की. उल्टा इन्हीं के लोग कहते हैं कि 45 फीसदी मुस्लिमों के टिकट काटे गए हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि 2014, 17 और 19 में सपा-बसपा ने पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी बीजेपी जीत गई. ऐसे में लोगों को अपने वोट का सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए.

ओवैसी ने सपा-बसपा पर आरोप लगाया कि ये लोग बीजेपी वाली राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच इस बात का कम्पटीशन चल रहा है कि कौन हिंदुत्व के प्रति ज्यादा वफादार है. इसके अलावा AIMIM चीफ ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सोच रही है कि मुसलमान नशे में हैं, हम इनकी ये भूल सुधार देंगे.

Advertisement

कांग्रेस पर साधा निशाना

सपा-बसपा के बाद ओवैसी के निशाने पर कांग्रेस भी आई. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि उन्हीं की वजह से बीजेपी सत्ता में आई है. वे खुद अमेठी वाली सीट हा गए, उनकी वजह से बीजेपी का विस्तार हुआ है. बाबरी मस्जिद की बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस ने ही ताले खुलवाए थे, ऐसे में सहयोग दोनों बीजेपी और कांग्रेस का रहा है. 

इस सब के अलावा ओवैसी ने पीएम मोदी के विकास पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनकी माने तो बात सिर्फ 80 बनाम 20 की हो रही है. इन लोगों ने मुस्लिम-दलित के लिए कोई स्कूल नहीं खोले हैं. सिर्फ खुद के विकास की बात की जा रही है. ओवैसी ने विश्वास जताया है कि यूपी की जनता उनकी पार्टी में अपना विश्वास दिखाने वाली है.

Advertisement
Advertisement