उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. पहले चरण की 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें योगी सरकार के 9 मंत्री सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से लेकर सुरेश राणा, संगीत सोम जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला भी इस चरण में होना है. पश्चिमी यूपी के बदले हुए सियासी माहौल में देखना है कि बीजेपी का कौन दिग्गज अपनी सीट बचा पाता है?
1. अतुल गर्ग: गाजियाबाद विधानसभा सीट से योगी कैबिनेट के मंत्री अतुल गर्ग चुनावी मैदान में है, जिनके खिलाफ सपा से विशाल वर्मा, बसपा से कृष्ण कुमार शर्मा और कांग्रेस से सुशांत गोयल ताल ठोक रहे हैं. इस सीट पर 2007 से बीजेपी का कब्जा है. 2017 में इस पर अतुल गर्ग ने जीत दर्ज की थी.
2. सुरेश राणा: शामली जिले की थाना भवन विधानसभा सीट पर योगी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा की साख दांव पर लगी है. सुरेश राणा के खिलाफ आरएलडी से असरफ अली, बसपा से जहीर मलिक और कांग्रेस से सत्य श्याम सैनी चुनाव मैदान में है. इस सीट पर सुरेश राणा पिछले दो चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके सामने कड़ी चुनौती है.
3. श्रीकांत शर्मा: मथुरा विधानसभा सीट पर योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा की साख दांव पर लगी है. श्रीकांत शर्मा एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनके सामने कांग्रेस से पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, सपा से देवेंद्र अग्रवाल और बसपा से सतीश कुमार शर्मा ताल ठोक रहे हैं. 2017 में श्रीकांत पहली बार विधायक बने थे जबकि उससे पहले प्रदीप माथुर चुने जाते रहे हैं.
4. संदीप सिंह: अलीगढ़ जिले की अतरौली विधानसभा सीट से योगी सरकार के मंत्री संदीप सिंह दूसरी बार चुनावी मैदान में है. संदीप सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते और एटा के मौजूदा सांसद राजवीर सिंह के बेटे हैं. 2017 के चुनाव में पहली बार अतरौली सीट से जीतकर विधायक और मंत्री बने थे. एक बार फिर से अतरौली सीट से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह मैदान में है, जिनके खिलाफ सामने सपा से वीरेश यादव, बसपा से प्रत्याशी ओमवीर सिंह मैदान में है जबकि कांग्रेस से धर्मेंद्र कुमार ताल ठोक रहे हैं.
5. कपिल देव अग्रवाल: मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ आरएलडी ने अजय अग्रवाल, बसपा ने पुष्पाकर पाल और कांग्रेस ने सुबोध शर्मा को उतारा है. 2017 में कपिल देव अग्रवाल चुनाव जीते थे.
6. अनिल शर्मा: बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा सीट से योगी सरकार के मंत्री अनिल शर्मा एक बार फिर से चुनावी मैदान में है. बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा के खिलाफ आरएलडी से दिग्गज जाट नेता किरनपाल सिंह ताल ठोक रहे हैं. बसपा से मोहम्मद रफीक उर्फ फड्डा और कांग्रेस से जियाउर रहमान प्रत्याशी हैं. 2017 में पहली बार अनिल शर्मा जीत दर्ज किए थे.
7. दिनेश खटिक: मेरठ जिले की हस्तिनापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से योगी सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटिक एक बार फिर से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. दिनेश खटीक के खिलाफ सपा से पूर्व विधायक योगेश वर्मा, बसपा से संजीव कुमार जाटव और कांग्रेस से अर्चना गौतम चुनावी मैदान में है. 2017 में दिनेश खटिक पहली बार विधायक बने थे और योगी सरकार में मंत्री.
8. डॉ. जीएस धर्मेश: आगरा छावनी विधानसभा सीट से योगी सरकार के मंत्री डॉ. गिरिराज सिंह धर्मेश (जीएस धर्मेश) चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरे हैं. डॉ. जीएस धर्मेश के खिलाफ सपा से कुंवर चंद, बसपा से भारतेंदु अरुण और कांग्रेस सिकंदर वाल्मिकी चुनाव में हैं.
9. चौधरी लक्ष्मी नारायण: अलीगढ़ जिले की छाता विधानसभा सीट पर योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मैदान में है. चौधरी लक्ष्मी नारायण के खिलाफ रालोद से चौधरी तेजपाल सिंह, बसपा से सोनपाल सिंह और कांग्रेस से पूनम देवी चुनाव लड़ रही है.
10. पंकज सिंह : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चुके केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा सीट से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. पंकज सिंह के खिलाफ सपा ने सुनील चौधरी को उतारा है तो कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक और बसपा ने कृपाराम शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. पंकज सिंह ने 2017 में नोएडा सीट पर एक लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.
11. बेबीरानी मौर्य: आगरा ग्रामीण सुरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य चुनावी मैदान में उतरी हैं. बेबीरानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं और जाटव समुदाय से आती है. बेबीरानी मौर्य के खिलाफ आरएलडी से महेश कुमार जाटव, बसपा से किरण प्रभा केसरी और कांग्रेस से उपेंद्र सिंह चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
12. संगीत सोम: मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर से संगीत सोम चुनावी मैदान में उतरे हैं. संगीत सोम के खिलाफ सपा से अतुल प्रधान, बसपा से संजीव कुमार धामा और कांग्रेस से सैयद रैनुद्दीन किस्मत आजमा रहे हैं. संगीत सोम पिछले दो चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः-