scorecardresearch
 

कोरोना काल में चुनाव कराए जाएं या टाले जाएं? आज यूपी के राजनीतिक दलों का मन टटोलेगी चुनाव आयोग की टीम

चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ रही है. आयोग मंगलवार को राजनीतिक दलों संग मीटिंग करेगा.

Advertisement
X
चुनाव आयोग की टीम लखनऊ जाएगी
चुनाव आयोग की टीम लखनऊ जाएगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव आयोग की टीम लखनऊ जाएगी
  • लखनऊ में राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठक से होगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले चुनाव आयोग की टीम वहां अहम दौरे पर पहुंच रही है. इसमें चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों का मन टटोलेगी और स्थिति को देखकर यह तय करेगी कि विधानसभा चुनाव तय वक्त पर कराए जाएं या नहीं. निर्वाचन आयोग का उत्तरप्रदेश दौरा आज से शुरू हो रहा है.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपने दोनों साथी निर्वाचन आयुक्तों और राज्य के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त और अन्य उपायुक्तों के साथ लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान आयोग विधानसभा चुनाव और इसकी व्यवस्था से जुड़े सभी पक्षकारों और हिस्सेदारों के साथ बात करेगा. 

बातचीत में कोविड और ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति, संक्रमण नियंत्रित कर चुनाव करवाने की संभावना, हर संभव एहतियाती उपाय, कानून व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा के इंतजाम सहित कई पहलुओं पर विचार विमर्श होगा. यानी इस दौरे के दौरान आयोग अधिकारियों से चुनाव कराने, टालने की चर्चा के साथ साथ जमीनी हकीकत का भी जायजा लेगा.

तीन दिन के दौरे पर आ रही चुनाव आयोग की टीम

तीन दिनों के इस दौरे की शुरुआत मंगलवार शाम चार बजे लखनऊ में राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ बैठक से होगी. इस बैठक के फौरन बाद प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव व्यवस्था संभालने वाले नोडल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से बातचीत होगी.

Advertisement

अगले दिन बुधवार को कामकाज की शुरुआत सभी जिलों के डीएम और पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों के साथ विचार विमर्श से होगी. इस बैठक में डीसी यानी डिविजनल कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी-डीआईजी भी मौजूद रहेंगे. दिन भर ये मीटिंग चलेगी.

दौरे का अंतिम चरण बीते दो दिनों की बैठकों में मिले इनपुट की समीक्षा और फाइनल रणनीति बनाने का होगा. यानी अपने दौरे के तीसरे और आखिरी दिन आयोग की टीम लखनऊ में राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक कर पूरी स्थिति और कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने, चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था और संक्रमण के प्रति अन्य एहतियाती और सुरक्षा उपाय  सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेगी. आखिर में 30 दिसंबर को आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थिति की जानकारी देगा. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम मणिपुर के दौरे पर जाएगी.

Advertisement
Advertisement