
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 16 जिलों में आज मतदान हुआ. जिन 59 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें हाईप्रोफाइल करहल सीट भी शामिल है जहां से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं. 16 जिलों की 59 में से कम से कम 7 सीटें ऐसी हैं जहां यादव वोटरों का प्रभाव है.
मैनपुरी (Mainpuri) जिले की चार सीटों (मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव और किशनी) और इटावा (Etawah) की तीन सीटों (जसवंतनगर, भरथना और इटावा) पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. इटावा की जसवंतनगर सीट से खुद शिवपाल सिंह यादव मैदान में हैं. मैनपुरी और इटावा को मुलायम परिवार का गढ़ कहा जाता है. यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 60.46 फीसदी मतदान हुआ.
Karhal-Jaswantnagar Voting Live Update
5:43 PM: शाम 5 बजे तक हाथरस में 59, फिरोजाबाद में 57.41, कासगंज में 59.11, एटा में 63.58, मैनपुरी में 60.8, फर्रुखाबाद में 54.55, कन्नौज में 60.28, इटावा में 58.35, औरैया में 57.55 फीसदी मतदान हुआ. कानपुर देहात में 58.48, कानपुर नगर में 50.76, जालौन में 53.84, झांसी में 57.71, ललितपुर में 67.38, हमीरपुर में 57.90, महोबा में 62.02 फीसदी वोटिंग हुई है.
3:30 PM: तीसरे चरण में 3 बजे तक 48.81% मतदान हुआ है. हाथरस में 50.15%, फिरोजाबाद में 51.23%, कासगंज में 50.75%, एटा में 53.23%, मैनपुरी में 52.44%, फर्रुखाबाद में 46.19%, कन्नौज में 50.23%, इटावा में 50.42%, औरैया में 48.30%, कानपुर देहात में 47.13%, कानपुर नगर में 41.15%, जालौन में 46.87%, झांसी में 48.52%, ललितपुर में 59.13%, हमीरपुर में 50.74% और महोबा में 51.72% वोटिंग हुआ है.
1:38 PM: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 1 बजे तक 35.88% मतदान हुआ. औरैया में 35.03%, एटा में 42.24%, इटावा में 36.27%, फर्रुखाबाद में 35.04%, फिरोजाबाद में 38.24%, हमीरपुर में 35.82%, हाथरस में 36.61%, जालौन में 37.50%, झांसी में 32.83%, कन्नौज में 37.78%, कानपुर देहात में 34.40%, कानपुर नगर में 28.50%, कासगंज में 37.62%, ललितपुर में 42.12%, महोबा में 38.12%, मैनपुरी में 41.14% वोटिंग हुई.
1:15 PM: करहल से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सपा पर लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप, कहा: सपा के लोग लगभग एक दर्जन बूथों पर बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं, मारपीट कर के अपने पक्ष में करवा रहे हैं मतदान.
12:20 PM: व्हील चेअर पर आए मुलायम सिंह यादव ने सैफ़ई के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की.
11:40 AM: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में दिन में 11 बजे तक 21.18% मतदान हुआ. औरैया में 18.51%, एटा में 24.23%, इटावा में 19.83%, फर्रुखाबाद में 19.71%, फिरोजाबाद में 24.30%, हमीरपुर में 23.30%, हाथरस में 22.62%, जालौन में 21.71%, झांसी में 19.17%, कन्नौज में 21.98%, कानपुर देहात में 19.84%, कानपुर नगर में 16.87%, कासगंज में 22.52%, ललितपुर में 25.71%, महोबा में 23.48%, मैनपुरी में 24.45% वोटिंग हुई.
11:22 AM: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा रणनीति से चलती है. इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई. यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया.'
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 20, 2022
तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें! pic.twitter.com/Z2LRfBDXJK
10:50 AM: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ सैफई में मतदान किया.
10:08 AM: समाजवादी पार्टी (सपा) का आरोप है, 'मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल के भागपुर गांव में बूथ नंबर 244, 245 पर ग्रामीणों को वोट डालने से रोका जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए पारदर्शी और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें.'
9:20 AM: यूपी के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है. हाथरस में 7.62%, फिरोजाबाद में 9.85%, कासगंज में 9.53%, एटा में 10.16%, मैनपुरी में 11.02%, फर्रुखाबाद में 5.88%, कन्नौज में 10.11%, इटावा में 6.83%, औरैया में 7.74%, कानपुर देहात में 6.83%, कानपुर में 5.66%, जालौन में 9.53%, झांसी में 7.69%, ललितपुर में 9.36%, हमीरपुर में 9.58%, महोबा में 8.00% मतदान हुआ है.
8:00 AM: शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव एक साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, 'सपा दो राउंड मिलाकर 100 से ऊपर सीटें जीत चुकी है, तीसरे राउंड में डेढ़ सौ से ऊपर हो जाएंगे और चौथे राउंड में 202 पार हो जाएंगे, बाबा की गर्मी निकल गई है बिल्कुल ठंडे हो गए हैं अखिलेश शुरू से कह रहे हैं 400 सीटें पार हो जाएंगी.'
7:51 AM: सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, 'तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.'
7:46 AM: सैफई में मतदान से पहले सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा, 'करहल समेत इटावा की तीनों सीटों पर सपा का कब्जा होगा, पिछली बार बहुत कम अंतर से ये सीट हारे थे, इस बार बीजेपी का यहां सुपड़ा साफ होगा, इटावा और करहल में रिकॉर्ड मार्जिन से सपा की जीत होगी, करहल में एसपी सिंह बघेल की जमानत जब्त होगी.'
7:19 AM: तीसरे दौर में दांव पर 59 सीटें हैं, जिसमें सामान्य वर्ग की 44 सीटें जबकि 15 सीटें आरक्षित हैं. 2017 के चुनाव में 59 में से 49 सीटे बीजेपी के खाते में गई थीं. वहीं 2012 में 37 सीट जीतने वाली समाजवादी पार्टी 2017 में 8 सीट तक सिमट गई थी.
7:08 AM: यूपी में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें... पहले मतदान, फिर जलपान...'
7:05 AM: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने शिवपाल सिंह यादव उनके आवास पर पहुंचे.
हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/F2Gjtu1pkU
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 20, 2022
7:00 AM: जसवंतनगर सीट से सपा प्रत्याशी और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें, तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले, स्वतंत्रता व समानता के मूल्य इसकी जड़ों को उर्वरता दें,ऐसी मंगलकामना.'