Swami Prasad Maurya News: कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़कर सपा में जाने से सत्ताधारी पार्टी में खलबली मच गई है. पार्टी तुरंत डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई है. पार्टी ने मौर्य को मनाने का जिम्मा दो बीजेपी नेताओं को सौंपा है. बीजेपी के इस कदम से साफ है कि मौर्य का जाना पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं. बीजेपी ने मौर्य को मनाने का जिम्मा किन दो बड़े नेताओं को सौंपा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश बीजेपी में मची भगदड़ पर एनडीए के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का कहना है कि नेताओं के आत्मसम्मान का बीजेपी को ध्यान रखना चाहिए. अब गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले को अपने हाथ में ले लेना चाहिए. अपना दल के नेता ने आगे कहा, "स्वामी प्रसाद मौर्य का एनडीए से जाना दुखद है. भारतीय जनता पार्टी को यह देखना होगा कि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं के आत्मसम्मान से कोई खिलवाड़ ना हो पाए. अपना दल (एस) अपील करता है कि गृहमंत्री अमित शाह जी आगे आएं, क्योंकि सामाजिक न्याय से जुड़े नेताओं की उम्मीद उनसे है.''
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीति तेजी से बदल रही है. सूबे के बड़े सियासी चेहरों में से शुमार स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़ दिया और साइकिल की सवारी करने के लिए तैयार हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी (सपा) में एंट्री के पीछे मुलायम सिंह यादव का अहम रोल बताया जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बीजेपी को झटके लगना लगातार जारी है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, पार्टी के तीन अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा, कुछ और विधायकों के भी बीजेपी का दामन छोड़ने की आशंका जताई जा रही है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह घटनाक्रम बीजेपी के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी है. किन-किन नेताओं ने छोड़ा बीजेपी का दामन, जानने के लिए यहां क्लिक करें
Who is Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी सांसद हैं. मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य रायबरेली की ऊंचाहार सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे. मौर्य की बहू ने भी पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर चुकी हैं. यूपी की राजनीति में स्वामी का सियासी कद क्या है, जानने के लिए यहां क्लिक करें
Swami Prasad Maurya ने बीजेपी का दामन छोड़ने के बाद योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बर्ताव की वजह से वह पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हुए. उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं पर भी निशाना साधते हुए उनको सीधे सीधे चुनौती दे डाली. देखें वीडियो
UP Election News: योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से यूपी की सियासत में नए सिरे से उठापटक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इससे बीजेपी के पिछड़ा वोट बैंक में सेंध लग सकती है. मौर्य जमीनी स्तर के नेता माने जाते हैं. उन्होंने समाजवाादी पार्टी जॉइन कर ली है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ''मैंने दलित विरोधी, किसान विरोधी, व्यापारी विरोधी इस सरकार के रवैए से क्षुब्ध होकर इस्तीफा दिया है.'' स्वामी ने इस बात के भी संकेत दिए कि आने वाले वक्त में और विधायक भी इस्तीफा देंगे.
Swami Prasad Maurya के बीजेपी को छोड़कर सपा में शामिल होने से सत्ताधारी पार्टी में खलबली मच गई है. दरअसल, पिछड़े वर्ग के वोटों पर असर रखने वाले स्वामी के जाने से बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है. स्वामी के साथ कुछ दूसरे नेता भी, बीजेपी से पल्ला झाड़ सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का जाना बीजेपी के लिए क्यों खतरे की घंटी है, जानने के लिए देखें वीडियो.
कोविड काल में हो रहे चुनावों के बीच बीजेपी ने डोर टु डोर कैंपेन शुरू किया है. इसी कड़ी में, योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक भी मंगलवार को जनसंपर्क अभियान पर निकले. वह लखनऊ के एक मोहल्ले में पहुंचे, जहां उन्होंने सिलाई मशीन भी चलाई. देखें वीडियो.
UP Elections: बसपा सुप्रीमो मायावती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. पार्टी ने घोषणा की है कि मायावती पांच राज्यों में चुनावी अभियान की अगुआई करेंगी. मायावती के अलावा, पार्टी के बड़े नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. मायावती ने यह फैसला क्यों किया, जानने के लिए देखें VIDEO
प्रदेश की सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद, उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. यूपी चुनाव से ऐन पहले यह इस्तीफा बीजेपी की टेंशन बढ़ा सकता है क्योंकि मौर्य के जाने से पिछड़े वर्ग के वोटर खिसक सकते हैं. यह भी आशंका है कि स्वामी के साथ जिन विधायकों ने बीजेपी जॉइन की थी, वे भी पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं. यह भी अटकलें हैं कि मौर्य के अलावा कुछ दूसरे नेता भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की हार्ड कॉपी लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने के संकेत दिए. हालांकि, उन्होंने यही कहा कि वह इस्तीफे के बारे में अभी विचार करेंगे और 14 जनवरी को अपने फैसले की जानकारी देंगे. माना जा रहा है कि मौर्य के अलावा कुछ दूसरे नेता भी पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं.
I have the hard copy of his (Swami Prasad Maurya) resignation; will submit it..will think over it (resignation), decision to be taken after this...You will get to know on (January) 14...: BJP MLA Roshan Lal Verma on whether he will also be resigning after Maurya pic.twitter.com/DTlpUrVN2d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद, उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.''
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2022
सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा#बाइसमेंबाइसिकल pic.twitter.com/BPvSK3GEDQ
UP Election 2022: यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक दलों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सत्ताधारी बीजेपी में भी प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की पहली सूची 15 या 16 जनवरी को आ सकती है. कैंडिडेट्स के नाम पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मंथन हुआ. मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता पहुंचे. मामले से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
UP Vidhan Sabha Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस भी लागू हैं. इसके बावजूद, कुछ नेता इन बंदिशों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच यूपी के बरेली में एक बीजेपी विधायक ने भीड़ जुटाकर कंबल बांटे. मामले से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो चुका है. क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: चुनावों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, बहुत सारे नेता ऐसे भी हैं जो तमाम रोकथाम के बावजूद नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हैं. ये न कोरोना गाइडलाइंस मानते हैं और न ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों को. हर साल चुनावी उम्मीदवारों द्वारा शराब और कैश बांटने की शिकायतें सामने आती हैं. इसके अलावा, कई उम्मीदवार कोरोना गाइडलाइंस का भी उल्लंघन करते हैं. ऐसे उम्मीदवारों की शिकायत कैसे और कहां करें, जानने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के कार्यकर्ता राज्य के 1,74,000 बूथों पर घर घर जाएंगे. अभियान के जरिए यूपी सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा. इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता 'पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास' लिखा पत्रक घर घर में बांट रहे हैं. बीजेपी लाभार्थी, महिला और सामाजिक संपर्क के तहत हर घर तक जाएगी. कार्यकर्ता घर पर स्टीकर और बीजेपी झंडा लगाने का काम करेंगे. हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 5 कार्यकर्ताओं की टोली जनसंपर्क के लिए जाएगी. कार्यकर्ता लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण करेंगे.
UP Elections 2022: इमरान मसूद के कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर बीजेपी ने सपा और कांग्रेस, दोनों को ही आड़े हाथों लिया है. योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि सपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के कई सदस्य शामिल हैं. सिंह के मुताबिक, ऐसे लोग सांप्रदायिकता के बीज बोएंगे और प्रदेश में राष्ट्रवादी ताकतों को कमजोर करेंगे.
There are many members of 'tukde tukde gang' in Samajwadi Party (SP) & Congress. 'Tukde tukde gang' of Congress are joining SP today. They'll sow seed of communalism & try to weaken nationalist forces in UP: State Minister Sidharth Nath Singh on Congress' Imran Masood joining SP pic.twitter.com/k6hOhBoogk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
Election in UP 2022: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को पंचायत आजतक लखनऊ कार्यक्रम में शरीक हुए. उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम ने अपनी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से भी सुनाए. आदित्यनाथ ने बताया कि किस तरह एक वक्त वह राजनीति से साल भर में ही उब गए थे. और तो और, वह चुनाव तक नहीं लड़ना चाहते थे. सीएम ने क्या बताया, जानने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश चुनाव: सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य के मुताबिक, अखिलेश ने धर्म को अंधविश्वास बताकर लोगों की भावनाएं आहत की हैं, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि इमरान मसूद को पार्टी में लाकर सपा ने यह साफ कर दिया है कि यह चुनाव जीतने के लिए गुंडों और अपराधियों का इस्तेमाल करेगी.
SP chief Akhilesh Yadav's statement on Lord Krishna, claiming religion as superstition has hurt the sentiments of people. I want him to apologise... By inducting Imran Masood into SP, their intention is clear that they will bring goons, criminals to win polls: UP Dy CM KP Maurya pic.twitter.com/Wl4WI5ZpTn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
UP Assembly polls: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी अब डोर टू डोर कैंपेन कर रही है. कोरोना की वजह से प्रचार को लेकर लगी बंदिशों के बाद बीजेपी नई रणनीति पर काम कर रही है. इसी क्रम में यूपी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को लखनऊ में लोगों से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता सीमित संख्या में लोगों के दरवाजों पर जाकर उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं.
UP Assembly polls: State Minister Brajesh Pathak carries out a door-to-door campaign in Cabinet Ganj area of Lucknow
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
"BJP workers, in groups of 5 people, are going door-to-door to seek public blessings... We will form the govt again with more seats this time," he says. pic.twitter.com/OhoQzL4r3Q
यूपी विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित पंचायत आजतक कार्यक्रम में सोमवार को राजनीति की दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के सत्र 'ब्राह्मणों के मन में क्या है?' में प्रयागराज से सांसद और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री रीता बहुगुणा जोशी, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी शामिल हुए. प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मण समुदाय के असर और उनको लेकर की जा रही राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. देखें पूरा वीडियो.
Assembly Election News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पंचायत आजतक लखनऊ कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम ने बीजेपी सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं और अपना विजन भी शेयर किया. योगी ने कहा कि उनका सपना उत्तर प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है. सीएम ने क्या बताया, जानने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को पंचायत आजतक लखनऊ कार्यक्रम में शरीक हुए. योगी ने किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके किसान नेता राकेश टिकैत की भी आलोचना की. योगी ने कहा कि सौदा करने वालों के प्रति उनकी कोई जवाबदेही नहीं है. सीएम ने और क्या कहा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को पंचायत आजतक लखनऊ कार्यक्रम में शरीक हुए. उन्होंने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही साथ अपने शुरुआती जीवन के कुछ अनसुने किस्से भी शेयर किए. योगी ने बताया कि कैसे उनके गुरु ने उन्हें शुरुआत में गोशाला संभालने और लंगर चलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी. योगी ने क्या बताया, जानने के लिए यहां क्लिक करें
Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और सूबे की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी. और तो और, उनके जाने के बाद सीएम आवास को गंगा जल से भी धुलवाया गया था. पंचायत आजतक लखनऊ कार्यक्रम में अखिलेश ने क्या कहा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
UP Elections 2022 में सत्ता में वापसी के लिए प्रयास कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी चुनावों में सक्रिय होने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा कि प्रियंका और कांग्रेस के सक्रिय होने से बीजेपी का पर्दाफाश होगा. पंचायत आजतक लखनऊ के कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने क्या कहा, जानने के लिए यहां क्लिक करें
UP Vidhan Sabha Chunav: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर जब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार प्रधानमंत्री कार्यालय के अफसरों को सस्पेंड, यहां तक कि बर्खास्त तक कर देना चाहिए. अखिलेश के मुताबिक, राजनीति करने वाले लोगों को जान के खतरे का डर नहीं होना चाहिए. क्या बोले सपा अध्यक्ष ने, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुर्खियों में हैं. बीबीसी के एक इंटरव्यू में वह धर्म संसद को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर असहज हो गए. यहां तक कि उन्होंने माइक भी उतार फेंका. आरोप है कि उनहोंने इंटरव्यू का वीडियो तक जबरन डिलीट करवा दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP Assembly Election: कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से प्रचार को लेकर लगाई गई बंदिशों के मद्देनजर बीजेपी ने नया अभियान 'घर-घर दस्तक' शुरू किया है. इस जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी सभी 403 विधानसभा सीटों पर घर-घर जाकर लोगों को यूपी सरकार और मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP Elections 2022: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम की सिक्योरिटी में चूक मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा. इस मामले पर जब अखिलेश की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने अपना एनएसजी कवर हटाए जाने का मुद्दा उठाया. पंचायत आजतक लखनऊ के मंच पर अखिलेश ने क्या कहा, देखें VIDEO
UP Chunav 2022: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के आते ही उनकी सुरक्षा भी हटा ली गई थी. यहां तक कि सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से भी धुलवाया था. लेकिन इस बात को कभी मुद्दा नहीं बनाया गया. 'पंचायत आजतक लखनऊ' कार्यक्रम के 'समाजवादियों को मिलेगी सत्ता?' सत्र में सपा मुखिया अखिलेश ने आगे कहा, ''मुझे एनएसजी सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही एक दिन अचानक मेरी सुरक्षा हटा दी गई. मतलब उनकी (प्रधानमंत्री) सुरक्षा मजबूत होनी चाहिए, लेकिन विपक्षी नेताओं और आम जनता की जान का कोई महत्व नहीं है.''
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोई भारत विरोधी या हिंदू विरोधी तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी पर अपने आंकड़े थोप रहे हैं. क्योंकि ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. मसलन 80 फीसदी समर्थक एक तरफ (भाजपा) होंगे. 20 फीसदी समर्थक दूसरी तरफ होंगे. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू विरोधी तत्व पहले भी मुझ पर भरोसा नहीं करते थे, और आगे भी नहीं करेंगे. इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि अगर मैं अपनी गर्दन काटकर ऐसे लोगों के सामने प्लेट में रख दूं तो भी इन्हें मुझ पर यकीन नहीं होगा.