scorecardresearch
 

Lucknow Voting Live Update: लखनऊ में शाम पांच बजे तक 54.98 फीसदी मतदान

Lucknow Voting Live Update: लखनऊ की 9 सीटों (मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलालगंज) पर वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
Lucknow Voting Live Update
Lucknow Voting Live Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में शाम 5 बजे तक 54.98% मतदान
  • 59 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

उत्तर प्रदेश का चुनाव आज अवध में पहुंच चुका है. चौथे चरण में यूपी के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. लखनऊ की सत्ता की लड़ाई आज सही मायने में लखनऊ की चुनावी लड़ाई है. लखनऊ की 9 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस दौर में मोदी सरकार के तीन मंत्रियों की साख का भी इम्तिहान है.

Advertisement

लखनऊ की 9 सीटों (मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलालगंज) पर वोट डाले जा रहे हैं. योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक और मंत्री आशुतोष टंडन की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा.

Lucknow Voting Live Update

6:03 PM: चौथे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक सभी 9 जिलों में 57.45% फीसदी मतदान हुआ है. लखीमपुर खीरी में 62.45% तो लखनऊ में 54.98% मतदान हुआ.

2:30 PM: यूपी में 1 बजे तक 37.45% मतदान. पीलीभीत में 41.23%, लखीमपुर में 40.90%, सीतापुर में 36.98%, हरदोई में 34.29%, उन्नाव में 35.01%, लखनऊ में 35%, रायबरेली में 40.17%, बांदा में 37.66% और फतेहपुर में  40.35% मतदान.

11:40 AM: मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का... चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव कर रही है.'

Advertisement

11:30 AM: चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान हुआ है. पीलीभीत में 27.44%, लखीमपुर खीरी में 26.28%, सीतापुर में 22.13%, हरदोई में 20.13%, उन्नाव में 21.36%, लखनऊ में 21.41%, रायबरेली में 21.42%, बांदा में 23.92% और फतेहपुर में 22.52% मतदान हुआ है.

10:11 AM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर पर मतदान करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से वोट करने की अपील की.

9:40 AM: यूपी में 9 बजे तक 9.10% मतदान. हरदोई में 8.14%, फतेहपुर में 9.69%, पीलीभीत में 10.64%, लखनऊ में 8.06%, बांदा में 8.81%, उन्नाव में 9.26%, रायबरेली में 8.03%, लखीमपुर में 10.43%, सीतापुर में 10.59%.

9:20 AM: लखनऊ में सुबह 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है.
मलिहाबाद 9% 
बख्शी का तालाब 10.25% 
सरोजिनी नगर 9.2% 
लखनऊ पश्चिम 7.6% 
लखनऊ उत्तर 9.2% 
लखनऊ पूर्व 8.4% 
लखनऊ सेंट्रल 5.5% 
लखनऊ कैंट 5.4% 
मोहनलालगंज 8%

8:55 AM: पिछली बार पीली साड़ी के लिए वायरल हुई रीना द्विवेदी, आज भी बनीं हैं पोलिंग ऑफिसर, मतदाताओं से की वोट करने की अपील

8:42 AM: लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपनी पत्नी के साथ नगर निगम बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक से मतदान करने की अपील की.

Advertisement

8:40 AM: सपा ने आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227, बूथ नंबर 291, बूथ नंबर 75 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है.

8:13 AM: पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, 'उत्सव की तैयारी सभी को करनी चाहिए. सभी पर्व एक बार आते हैं पर ये ऐसा पर्व है जो 5 साल में आता है. महिलाओं की भरपूर उपस्थिति को आज सभी राजनीतिक दल मान रहे हैं. महिलाओं की राजनीतिक आकांक्षा सरकार माने ये मैं चाहती हूं.'

8:00 AM: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है. भाजपा, सपा जीत का दावा कर रहे हैं, कई ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए, जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा.'

7:30 AM: सपा ने आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा सपा का आरोप है कि लखनऊ के कई बूथ पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित हो रहा है.

Advertisement

7:00 AM: लखनऊ की सभी 9 सीटों पर मतदान शुरू.

चौथे चरण की 59 में से 50 सीटें जीती थी बीजेपी

2017 में इन 59 सीटों में 50 सीटों पर बीजेपी विजयी रही थी. समाजवादी पार्टी को 4, बीएसपी और कांग्रेस को दो-दो और अपना दल को 1 सीट मिली थी. 2017 में लखनऊ की 9 सीटों में 8 में बीजेपी ने बाजी मारी थी, सिर्फ मोहनलाल गंज की सीट पर समाजवादी पार्टी को सफलता मिली थी, जबकि लखीमपुर की सभी 8 सीटों पर बीजेपी जीती थी.

 

Advertisement
Advertisement