scorecardresearch
 

UP Election: मायावती बर्थडे पर बोलीं- आकाश आनंद को आगे बढ़ाऊंगी, BJP कर रही प्रोपगैंडा

UP Election: BSP सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है. इस मौके पर मायावती ने कहा कि बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी आएगी. अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और सत्ता में लाएंगे.

Advertisement
X
BSP सुप्रीमो मायावती
BSP सुप्रीमो मायावती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 66 साल की हो गईं मायावती
  • 2007 में आखिरी बार बनीं थीं CM
  • फिर से मिलेगा जनादेश- मायावती

UP Election: BSP सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है. इस मौके पर मायावती ने कहा कि बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी आएगी. अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और सत्ता में लाएंगे. मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को हुआ था. आज वह 66 साल की हो गईं. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के बारे में कहा कि वह पार्टी में धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

 मायावती ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में केंद्र और राज्य की सरकारों ने साम-दाम-दंड भेद की नीति की जरिए बीएसपी की मुहिम की कमजोर करने की कोशिश की है. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि उनके बारे में ये कहा जा रहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी, जबकि हमारे संविधान में प्रावधान है कि विधान परिषद या राज्यसभा का सदस्य बिना चुनाव लड़े बन सकता है और इस आधार पर वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी बन सकता है. 

मायावती ने कहा कि वे लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन को लोग जनकल्याणकारी दिवस के रूप में सादगी और संजीदगी के रूप में मना रहे हैं. 

मायावती ने कहा है कि ये चुनाव प्रदेश की तस्वीर बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता बहुजन समाज पार्टी के पिछले काम काज के आधार पर बीएसपी को वोट देंगे और इस पार्टी को सत्ता में लाएंगे. मायावती ने उत्तराखंड, पंजाब के मतदाताओं से भी बीएसपी के लिए वोट करने की अपील की. 

Advertisement

आकाश आनंद को उचित समय पर दिया जाएगा मौका

मायावाती ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भतीजे आकाश आनंद और बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा का खुलकर नाम लिया. मायावती ने कहा कि आकाश आनंद को चुनाव लड़ने की बात होती है अभी वह धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. उचित समय पर सबको सीधा मौका दिया जाएगा. मायावती ने कहा कि मेरा खुद का कोई निजी परिवार नही है. मेरा परिवार पूरा प्रदेश है. 

मायावती ने कहा कि मीडिया में गलत तरीके से हमलोगों को प्रोजेक्ट किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इसी तरह प्रोपगैंडा फैलाती रही तो आकाश आनंद को आगे बढ़ाऊंगी, कपिल मिश्रा भी इस समय सामने आकर युवाओं को आगे ला रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement