scorecardresearch
 

UP Election: अब तक 10... देखिए लिस्ट बीजेपी से कितने विधायक और मंत्री हुए Out, कितने IN

यूपी चुनाव से पहले अबतक प्रदेश में 10 विधायकों ने बीजेपी छोड़ दी है. इसमें से तीन यूपी सरकार में मंत्री भी थे. वहीं कांग्रेस और सपा के एक-एक विधायक ने बीजेपी का दामन थामा.

Advertisement
X
स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी के साथ (फोटो - पीटीआई)
स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी के साथ (फोटो - पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी छोड़ने वाले 10 विधायकों में तीन मंत्री भी शामिल
  • कांग्रेस और सपा के एक-एक विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक-एक करके भारतीय जनता पार्टी के 10 विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. इस क्रम की शुरुआत यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से हुई थी, जिसके बाद विधायकों का पार्टी को अलविदा कहने का सिलसिला जारी है.

Advertisement

बीजेपी छोड़ने के बाद मंत्री धर्म सिंह सैनी ने तो यहां तक कहा था कि 20 जनवरी तक एक मंत्री और 3-4 विधायक रोज बीजेपी का साथ छोड़ेंगे. यह बात कितनी सच होगी, यह तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन अबतक किन विधायकों और मंत्रियों ने बीजेपी छोड़ी है उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.

यूपी में किस-किस ने छोड़ी बीजेपी
नाम पद
स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री
दारा सिंह चौहान मंत्री
धर्म सिंह सैनी मंत्री
रोशनलाल वर्मा विधायक (तिलहर, सहारनपुर)
बृजेश प्रजापति विधायक (तिंदवारी, बांदा)
भगवती सागर विधायक (बिल्हौर, कानपुर)
मुकेश वर्मा विधायक (शिकोहाबाद)
विनय शाक्य विधायक (बिधूना, औरया)
बाला प्रसाद अवस्थी विधायक (धौरहरा, लखीमपुर)
अवतार सिंह भड़ाना विधायक (मुजफ्फरनगर)

 

मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव BJP में शामिल

जहां एक तरफ नेता बीजेपी छोड़कर जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ने पार्टी का दामन भी थामा है. कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा विधायक हरिओम यादव इसी हफ्ते बीजेपी में शामिल हुए हैं. हरिओम यादव मुलायम सिंह यादव के समधी लगते हैं. इसके अलावा सपा से पूर्व विधायक धर्मपाल यादव को भी बीजेपी में शामिल किया गया है.

Advertisement

बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement