scorecardresearch
 

UP के रण में उतरी NCP, बुलंदशहर में नवाब मलिक का डोर-टू-डोर कैंपेन

एनसीपी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को सपा-आरएलडी-एनसीपी के अनूपशहर सीट से संयुक्त प्रत्याशी केके शर्मा के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया.

Advertisement
X
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नवाब मलिक
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नवाब मलिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनूपशहर सीट पर NCP का कैंपेन
  • NCP के खाते में आई है यह सीट

उत्तर प्रदेश के रण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी उतर चुकी है और अपने इकलौते प्रत्याशी के प्रचार के लिए एनसीपी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक रविवार को बुलंदशहर पहुंचे. उन्होंने सपा-आरएलडी-एनसीपी के अनूपशहर सीट से संयुक्त प्रत्याशी केके शर्मा के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया.

Advertisement

इस दौरान एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी पर नाथूराम गोडसे की मानसिकता को संरक्षण देने और उसके विचारों को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि सत्ता में बैठे लोग मजबूरी में बापू का नाम लेते हैं, जबकि पीठ पीछे गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा देते हैं.

कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने सरकार पर किसानों का अपमान करने, उन्हें देश द्रोही बताने का आरोप लगाया साथ ही 26 जनवरी 2021 को लालकिले में हुई हिंसा के पीछे भी गंभीर सवाल उठाते हुए उसे केंद्र सरकार की साज़िश बताया. उन्होंने जनता से अपील की कि बीजेपी लोगों को धर्म और जाति में बांट कर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता को इस बार धर्म जाति से ऊपर उठ कर किसानों, नौजवानों, महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर वोट डालना है.

Advertisement

नवाब मलिक ने BJP पर साधा निशाना, यहां देखें वीडियो

महिलाएं सुरक्षित फिर हाथरस कांड कैसे हुआ- नवाब मलिक

नवाब मलिक ने कहा कि अगर इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं, तो फिर हाथरस कांड में पीड़िता के शव को अंधेरे में किरोसिन तेल डालकर जबरन क्यों जला दिया गया? नवाब मलिक ने किसानों को शोषण और उनकी बदहाली का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने डीज़ल के दाम बढ़ा दिए हैं, खाद की क़ीमत दोगुनी हो गई है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने देवबंद में हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डोर टू डोर प्रचार अभियान पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि बीजेपी के नेता आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग को वो सब दिखाई नहीं दे रहा. छात्रों के मुद्दे पर बोलते हुए नवाब मलिक ने कहा कि यूपी में सरकारी भर्ती बंद है, भर्ती के नाम पर फ़ॉर्म भरवाए जाते हैं, 500 से 1500 तक की फीस ली जाती है, लेकिन परीक्षा रद्द कर दी जाती है.

राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस (NYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा

धीरज शर्मा बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है BJP

इस दौरान राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस (NYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर सबसे ज़्यादा अत्याचार पांच साल में इस सरकार में हुए हैं, सिर्फ़ ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही है, इस बार न धर्म के आधार पर लोग बंट रहे हैं, न ही जाति के आधार पर, नौजवान और  किसान ये दो वर्ग हैं जो सरकार के षडयंत्र को दरकिनार कर वोट करेंगे.

Advertisement

धीरज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवादी गठबंधन के साथ हैं, पवार साहब ने बीजेपी के खिलाफ विकल्प तैयार करने की कोशिश की है, देश की जनता विकल्प चाहती है, हम विकल्प बनाएंगे, थूक लगाकर कोई सब्जी फल बेचे तो कोरोना फैला रहा है, लेकिन थूक लगाकर पर्चे बांटने पर कोई कार्रवाई नहीं, अमित शाह को थूक लगाकर नोट गिनने की आदत है.

 

Advertisement
Advertisement