scorecardresearch
 

UP election 2022: यूपी में अब अखबार वॉर, सपा के बाद अब भाजपा ने छपवाया विज्ञापन, अखिलेश सरकार से की तुलना

Election in UP 2022: भाजपा सरकार की ओर से करीब 5 दिन पहले लखनऊ में विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिसमें पिछली अखिलेश यादव की सरकार और वर्तमान की योगी आदित्यनाथ की सरकार की तुलना की गई थी. माना जा रहा है कि इस पोस्टर के बाद ही सपा ने अखबार में विज्ञापन छपवाया था.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ. फाइल फोटो
योगी आदित्यनाथ. फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा ने 'बहुत फर्क है' के टैग लाइन से छपवाया था ऐड
  • अब भाजपा ने 'फर्क साफ है' के टैगलाइन से निकलवाया ऐड

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर के बाद अब अखबार वॉर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी की ओर से गुरुवार को छपवाए गए विज्ञापन 'बहुत फर्क है' के बाद भाजपा की ओर से शुक्रवार को 'फर्क साफ है' टैगलाइन से विज्ञापन छपवाया गया है. भाजपा ने विज्ञापन में योगी सरकार के पांच साल की उपलब्धियों के बारे में बताया है. साथ ही अखिलेश यादव के 5 साल और योगी आदित्यनाथ के 5 साल के कार्यकाल की तुलना की गई है.

Advertisement

भाजपा के विज्ञापन में क्या है...

भाजपा की ओर से अखबारों में छपवाए गए विज्ञापन में लिखा गया है कि डबल इंजन की सरकार का कमाल. एक तरफ लिखा है 2017 से पहले तो दूसरी तरफ लिखा है 2017 के बाद. इनके बीच में लिखा गया है फर्क साफ है. विज्ञापन के जरिए भाजपा ने मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेसवे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, किसानों की कर्जमाफी, किसानों की मदद आदि की तुलना पूर्व की अखिलेश सरकार से की है.

भाजपा की ओर से छपवाया गया विज्ञापन.

दरअसल, गुरुवार को यूपी के अखबारों में सपा नेता की ओर से एक विज्ञापन जारी कराया गया था. विज्ञापन का टैगलाइन था 'बहुत फर्क है'. विज्ञापन में अखिलेश यादव के 2012 से 2017 के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया गया था. 24 घंटे बाद ही भाजपा ने अब नया विज्ञापन जारी करा दिया है.

Advertisement

भाजपा सरकार की ओर से करीब 5 दिन पहले लखनऊ में विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिसमें पिछली अखिलेश यादव की सरकार और वर्तमान की योगी आदित्यनाथ की सरकार की तुलना की गई थी. माना जा रहा है कि इस पोस्टर के बाद ही सपा ने अखबार में विज्ञापन छपवाया था. 

सपा की ओर से छपवाया गया विज्ञापन.

प्रयागराज में भी सपा ने लगवाया था पोस्टर, लिखा था- 'भाजपा साफ है'

समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद में भी समाजवादी पार्टी की ओर से पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में लिखा था कि भाजपा साफ है. इससे पहले भाजपा की ओर से लखनऊ में लगाए गए पोस्टर में सपा पर टारगेट करते हुए लाल टोपी को भ्रष्टाचार और अपराध से जोड़कर दिखाया गया था.

इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी पर सपा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था. इसके विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना काल मे शव दफनाने और हाथरस में युवती का शव रात में दफनाने जैसी तस्वीर लगाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की और सपा की उपलब्धियां दिखाते हुए बीजेपी साफ है कि होर्डिंग लगा दीं. 

 

Advertisement
Advertisement