scorecardresearch
 

10 पार्टियां, पांच साल में 5 सीएम... यूपी के लिए ओवैसी-राजभर गठबंधन का चुनावी फॉर्मूला

ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक, पांच साल में पांच सीएम बनेंगे, जिनमें मुसलमान से लेकर राजभर- चौहान- कुशवाहा और पटेल समाज के नेता होंगे, हर साल चार डिप्टी सीएम का फॉर्मूला रखा गया है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी के साथ ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी के साथ ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजभर ने बताया 5 CM का फॉर्मूला
  • हमारी सरकार में होंगे 20 डिप्टी CM: राजभर

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबले के लिए नया गठबंधन खड़ा हो रहा है. ओमप्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 दलों ने इस मोर्चे को खड़ा किया है जिसे नाम दिया है भागीदारी संकल्प मोर्चा. बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने का संकल्प लिया जा रहा है. हालांकि सत्ता में भागीदारी का संकल्प इसमें सबसे बड़ा दिखाई देता है. चुनाव में अभी समय है, सरकार किसकी बनेगी यह मतदाता तय करेंगे लेकिन मोर्चे ने सीएम और डिप्टी सीएम कितने और कौन होंगे यह तय कर लिया है.  

Advertisement

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के मुताबिक, पांच साल में पांच सीएम बनेंगे, जिनमें मुसलमान से लेकर राजभर- चौहान- कुशवाहा और पटेल समाज के नेता होंगे, हर साल चार डिप्टी सीएम का फॉर्मूला रखा गया है यानि पांच साल मे बीस डिप्टी सीएम बनेंगे. चुनाव दूर है, नतीजे पता नहीं क्या होंगे लेकिन सत्ता- सीएम का फॉर्मूला तैयार है.


403 सीटों पर लड़ने का ऐलान
ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्‍प मोर्चा के यूपी के विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया और साथ में सरकार बनाने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि हम एक चुनाव, पांच साल सरकार और पांच मुख्‍यमंत्री के फॉर्मूला पर चलेंगे, यूपी को पांच साल में पांच जाति (कुशवाहा, राजभर, चौहान, मुसलमान और पटेल) मुख्‍यमंत्री देंगे.

Advertisement

ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में छह-छह महीने की सरकार का फॉर्मूला सबसे पहले बीजेपी ने लागू किया था, डिप्‍टी सीएम का भी चलन उसी ने शुरू किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 20 डिप्टी सीएम होंगे, हर साल चार डिप्टी सीएम होंगे, हर जाति के लोगों को नुमाइंदगी दी जाएगी.

बीजेपी बोली- राजभर देख रहे हैं मुंगेरीलाल के सपने
इस पर यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, 'सपने देखिये पर मुंगेरी लाल के सपने न देखें राजभर.' मोहसिन रजा ने कहा कि विभिन्न छोटे-छोटे दलों से मिलकर राजभर और ओवैसी हर साल नए सीएम और 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे, उत्तर प्रदेश की जनता इन दलों के दलदल में नहीं फंसेगी.

छोटी-छोटी पार्टियां का बड़ा गठबंधन
भागीदारी संकल्‍प मोर्चा छोटी-छोटी पार्टियों का मंच है, जिसमें ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व वाली जन अधिकार मंच के साथ कई छोटी-छोटी पार्टियां शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement