उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज गुरुवार को पहले चरण का मतदान (up election 2022 phase 1 voting) संपन्न हो गया है. मतदान से ठीक पहले पीएम मोदी, सीएम योगी, राहुल गांधी समेत सभी नेताओं ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. सीएम योगी ने एक वीडियो मेसेज के जरिए मतदान की अपील की.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो चुका है. शाम 6 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12) में और सबसे कम साहिबाबाद (45%) में हुआ है. इन 58 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है. दरअसल, जिन 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, 2017 में उनमें से 53 सीटें बीजेपी पर थीं. पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं.
वोटिंग से जुड़ी LIVE अपडेट्स यहां क्लिक कर जानिए
सीएम योगी ने जारी किया वीडियो मेसेज
वीडियो मेसेज में सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया है वह पूरी श्रद्धा के साथ किया है. आगे कहा गया कि जो भी कहा गया था वह करके दिखाया गया है.
उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों... pic.twitter.com/voB37uA3uV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
योगी ने कहा कि मुझे आपसे दिल की एक बात कहनी है, पिछले पांच सालों में बहुत कुछ हुआ. यूपी के सभी एक लाख गांवों को पहली बार 24 घंटे बिजली दी गई. इससे करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आया. यह बात में वोट मांगने के लिए नहीं कह रहा हूं. बल्कि मैं पिछली सरकारों की तरफ से क्षमा मांगता हूं कि इस काम को वे पिछले 70 सालों में नहीं कर पाए.
सीएम ने आगे कहा, 'सरकार ने करोड़ों घरों में शौचालय बनवाए, मेरे लिए यह भी आपके वोट पाने का जुगाड़ नहीं था, बल्कि मेरे लिए यह महिलाओं के सम्मान का प्रश्न था.' योगी बोले कि 'मैं एक योगी हूं, मेरे भगवे पर कोई दो पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता.' उन्होंने कहा कि अगर मतदाता चूके तो यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी.
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी की अपील
राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने लिखा कि देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो! वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए. यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं.