scorecardresearch
 

अलीगढ़: यूनिवर्सिटी से डिफेंस कॉरिडोर तक, PM मोदी के दौरे के क्या हैं सियासी मायने?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे, जहां वो राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. साथ ही अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे. मोदी के इस दौरे को यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 सितंबर को अलीगढ़ आएंगे पीएम मोदी
  • स्टेट यूनिवर्सिटी की रखेंगे आधारशिला
  • अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन होगा


उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्य के हर तबके कुछ न कुछ सौगात देने की कोशिश में जुट गए हैं. 14 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे.

Advertisement

यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं और बीजेपी (BJP) को सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश में जुट गई है. प्रधानमंत्री मोदी जिस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे, उससे जाट से लेकर छात्रों तक को लुभाने की कोशिश होगी. महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह एक जाट नेता थे, जिन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दान दी थी. यूनिवर्सिटी की रिकॉर्ड के मुताबिक, राजा महेंद्र प्रताप ने 1929 में 1.221 हेक्टेयर (3.04 एकड़) की जमीन 2 रुपये सालाना दर से लीज पर दी थी. 

कई विवादों के बीच योगी सरकार (Yogi Government) ने राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया. यूपी कैबिनेट में पहले एक प्रस्ताव पास किया गया और फिर 25 नवंबर 2020 को अध्यादेश लाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलीगढ़ का दौरा किया था और वहां बनने वाली राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित मॉडल को देखा था. उस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह भी थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 सितंबर को अलीगढ़ के लोढ़ा में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भी पुलिस को दिशानिर्देश जारी किए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- UP में बीजेपी को 259 से 267 सीटें, पंजाब में AAP को 38 से 46 सीटें... पढ़ें क्या कहते हैं चुनावी सर्वे

वहीं, अलीगढ़ में जो डिफेंस कॉरिडोर बना है वो कारोबारियों और उद्यमियों के लिहाज से काफी अहम है. 1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस कॉरिडोर में 19 इंडस्ट्रियल यूनिट्स होंगी. इसके लिए 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. स्टेट यूनिवर्सिटी और डिफेंस कॉरिडोर के बारे में सीएम योगी ने बताया कि ये अलीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों के लिए विकास की धुरी बनेगा. 

स्टेट यूनिवर्सिटी में स्किल डेवलपमेंट समेत कई वेकेशनल कोर्सस भी होंगे और इससे हाथरस, कासगंज, इटा समेत कई जिलों के 100 से ज्यादा कॉलेजों को जोड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी के शिलान्यास के बाद कॉलेजों को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को कॉलेजों से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, इस डिफेंस कॉरिडोर का पीएम मोदी ने 2018 में शिलान्यास किया था. ये कॉरिडोर अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट को जोड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement