उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी सत्ता को बचाए रखने की हरसंभव कोशिश में जुटी है. सीएम योगी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम बीजेपी के दिग्गज नेता यूपी के चुनावी रणभूमि में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में अब सूबे के युवा और महिला वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने खास प्लान बनाया है, जिसका आगाज सोमवार को अलग-अलग जिलों से शुरू किया गया है.
युवा वोटरों पर बीजेपी की नजर
यूपी के युवा वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी युवा ब्रिगेड को उतारा है, जिसकी शुरूआत सोमवार को मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय से की गई. इसकी शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित्र पात्रा ने की. वहीं, सूबे की महिला मतदाताओं को अपने पाले में मजबूती के साथ जोड़े रखने के लिए बीजेपी ने 'कमल शक्ति संवाद' कार्यक्रम झांसी से शुरू किया है, जिसका आगाज बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने किया.
युवा मतदाताओं को साधने के लिए बीजेपी ने 15 नवंबर से 30 नवंबर तक यूपी के 14 महानगरों में अपने युवा चेहरों के जरिए 'युवा संवाद' शुरू किया है. युवोत्थान के बहाने बीजेपी ने यूपी में 20 लाख युवा मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें अपने साथ जोड़ने की रणनीति बनाई है.
पश्चिम यूपी के मेरठ से बीजेपी ने इस मुहिम का आगाज किया. इस दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है, जो युवाओं की चिंता करती है. पीएम मोदी और सीएम योगी युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
15 दिन तक यूपी में बीजेपी करेगी कार्यक्रम
16 नवंबर को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नोएडा से, मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर और सहारनपुर में गायक हंसराज हंस युवाओं से संवाद करेंगे. इसके अलावा बीजेपी अलीगढ़, आगरा, कानपुर, झांसी, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर में युवोत्थान संवाद कार्यक्रम करेगी.
युवाओं को साधने के इस एजेंडे में बीजेपी युवाओं की पीड़ा जानने के बहाने उन तक अपनी बात पहुंचाएगी. योगी और मोदी सरकार ने देश में क्या विकास कार्य कराए. युवाओं, महिलाओं के उत्थान के लिए चलने वाली योजनाओं, कामों को युवाओं के बीच पहुंचाने का प्लान है. इसके जरिए सरकार की योजनाओं के गिनाने के साथ-साथ युवाओं के मन की बात को भी जाने की रणनीति है.
बीजेपी नेता युवोत्थान के जरिए युवाओं के साथ संवाद करने के साथ उनके मन की बात को जाने कोशिश कर रहे हैं. युवाओं के राजनीति के देखने का नजरिया क्या है और विकास, शिक्षा, रोजगार, महंगाई, अपराध, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर वो क्या सोचता है. इस तरह बीजेपी के युवा ब्रिगेड यूपी के युवा मतदाताओं के मन की बात को समझेंगे ताकि चुनावी रैलियों में उन्हीं मुद्दों पर पार्टी के बड़े नेता फोकस करेंगे और पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करेंगे.
महिलाओं को साधने में जुटी बीजेपी
वहीं, कांग्रेस की नजर इस बार यूपी में महिला वोटरों पर है, जिन्हें अपने पाले में लाने के लिए प्रियंका गांधी 2022 के चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को टिकट देने का ऐलान कर चुकी हैं. साथ ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुए लोक-लुभावनी घोषणाएं कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की सक्रियता को देखते हुए बीजेपी ने भी महिलाओं को साधने की मुहिम शुरू कर रही है. बीजेपी ने झांसी से महिला शक्ति संवाद कार्यक्रम शुरू किया है, जो सूबे के अलग-अलग जिलों में 9 दिनों तक लगातार जारी रहेगा.
महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी का कमल शक्ति संवाद नौ दिन तक चलेगा, जो सूबे में अलग-अलग विषयों पर आधारित होगा. ये कार्यक्रम लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर में होंगे. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.
सोमवार को मुरादाबाद में राज्यसभा सदस्य अलका गुर्जर व सरोज पांडेय, 16 नवंबर को कानपुर में पूनम महाजन, 17 को आगरा में प्रतिमा भौमिक, 19 को प्रयागराज में साध्वी निरंजन व सरोज पांडेय, 22 को मेरठ में सरोज पांडेय, 23 को शाहजहांपुर में इंदुबाला गोस्वामी और 25 को गोरखपुर में विजया की मौजूदगी में महिला शक्ति संवाद करेंगी.
कार्यक्रम का समापन 27 नवंबर को लखनऊ में होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और सांसद अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगी. बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए आधी आबादी की सुरक्षा के साथ उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने की रणनीति है.
(मेरठ से उस्मान चौधरी के इनपुट के साथ)