ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आजतक से बातचीत में हिजाब मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने तीन दिन पहले अधिसूचना जारी है. कर्नाटक सरकार पहले पोटोस्वामी जजमेंट पढ़ ले. इसमें ये कहा गया है कि आप किसी को ये नहीं कह सकते हैं कि क्या खाना है और क्या पहनना है. उन्होंने केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के तीन-चार जजमेंट की बात करते हुए कहा कि एक लड़की कई सालों से हिजाब पहन रही है, अचानक आपको इसपर रोक लगाने का ख्याल कैसे आ गया? अचानक नोटिफिकेशन कैसे जारी हो गया? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एक डेटा है कि 21.9 प्रतिशत मुस्लिम लड़कियां जो 3 से 25 साल की हैं, उन्होंने कभी शिक्षा ग्रहण ही नहीं की है.
आपका (केंद्र सरकार) नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ... एक बच्ची स्कूल में जाकर शिक्षा ले रही है तो उसे आप क्यों रोक रहे हैं? हिजाब और नकाब कुरान के आयात में लिखा गया है. मुस्कान नाम की लड़की ने जो बहादुरी का प्रदर्शन किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. 20 से 25 लड़के छात्रा को कॉलेज आने से रोक रहे थे. इस मामले को वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति क्यों कहा जाएगा?
ओवैसी ने कहा कि चाहे कोई भी समाज का व्यक्ति हो, अगर उसे दबाया जाएगा तो उसे लड़ना पड़ेगा. हिजाब मुद्दे पर किसी भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा बयान न दिए जाने पर ओवैसी ने कहा कि इस लेकर पार्टियों को बोलना चाहिए, किससे डर रहे हैं, अगर नहीं बोलेंगे तो 10 मार्च को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
ओवैसी ने कहा कि फीफा और बॉस्केटबॉल फेडरेशन ने भी कहा है कि आप हिजाब पहनकर फुटबॉल और बॉस्केटबॉल खेल सकते हैं, हमारा देश किधर जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की रैलियों में मुस्लिम महिलाएं नकाब और हिजाब पहनकर जाती हैं तो अच्छा है तो फिर नकाब और हिजाब पहनकर स्कूल-कॉलेज जाने पर पाबंदी क्यों? ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को लेकर क्या-क्या कहा गया, वो क्या किसी मुद्दे पर बोलेंगे.
यूपी चुनाव पर....
पांच साल में यूपी सरकार ने कुछ नहीं किया. एक्सप्रेस वे पर कितने गड्ढे हैं. हमने देखा है, कहां विकास किया, क्या विकास किया? मैं पिछले 5 साल से काम कर रहा हूं. मैं जीतने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. यूपी में खोज-खोज कर मुस्लिम बहुल इलाके में सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सही नहीं है.
आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट देने वालों के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि मामला कोर्ट में है तो जब तक फैसला नहीं आ जाता, उस व्यक्ति को चुनाव लड़ने का हक है. आजम खान और नाहिद हसन को टिकट दिए जाने के फैसले को भी ओवैसी ने सही बताया.
बाबू सिंह कुशवाहा के साथ भागीदारी मोर्चा के साथ हम चुनाव में हैं. हम 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जनता ने साथ दिया तो हम बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
मोदी और योगी सरकार ने पांच साल में मदरसों को एक पैसा भी नहीं दिया है. देवबंद एक स्कूल ऑफ थॉट हैं. यहां के जितने भी स्कॉलर हैं, वे भारत की जमीन से मोहब्बत करते हैं. इनका तालिबान और अफगानिस्तान से रिश्ता बताना गलत है.
सुरक्षा के सवाल पर...
सुरक्षा दिए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा है कि मुझे ए कैटेगरी की स्टेटस दीजिए. आप उन्हें पकड़िए जो उन दो आरोपियों के पीछे हैं. ये भी पुलिसिंग का हिस्सा है. मेरी जान बचने से क्या सभी की जान बच जाएगी. सभी की सेफ्टी मुहैया कराइए.