scorecardresearch
 

UP Election: सपा की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट आई सामने, 8 प्रत्याशी घोषित

यूपी चुनाव में सपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. कल भी 56 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ था.

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (पीटीआई)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 दिन के अंदर सपा ने घोषित किए 64 उम्मीदवार
  • यादव-मुस्लिम का ध्यान, दलबदलुओं को भी मौका

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. आज पार्टी ने आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. गुरुवार को भी सपा की तरफ से 56 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए थे.

Advertisement

ताजा लिस्ट की बात करें तो कासगंज की पटियाली सीट से नादिरा सुल्तान को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बदायूं सीट से रईस अहमद ताल ठोकने जा रहे हैं. लखनऊ की महिलाबाद से सुशीला सरोज उम्मीदवार बन गई हैं तो मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर को मौका दिया गया है. बात अगर कानपुर देहात की करें तो वहां की सिकंद्रा सीट से प्रभाकर पांडेय उम्मीदवार बनाए गए हैं. वहीं कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी प्रत्याशी बन गए हैं.

कल जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें भी कई बड़े नाम देखने को मिले थे. सबसे बड़ा तो दारा सिंह चौहान का रहा जिन्हें सपा ने इस बार घोसी ने अपना उम्मीदवार बना दिया है. कुछ दिन पहले ही वे बीजेपी छोड़ सपा में आए थे, ऐसे में पार्टी ने भी उन पर खूब विश्वास जताया. उनके अलावा और भी कई ऐसे दलबदलू रहे जिन्हें सपा ने अपनी उस लिस्ट में मौका दिया.

Advertisement

बीजेपी छोड़ने वाले रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं बसपा से आए रामअचल राजभर को अकबरपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. कुछ और बड़ी सीटों की बात करें तो बसपा से आए लालजी वर्मा कटेहरी से उम्मीदवार बन गए हैं, वहीं राकेश पांडे जलालपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

वैसे बसपा ने भी आज अपने 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. लखनऊ की मलिहाबाद से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिंह को मैदान में उतारा है.

Advertisement
Advertisement