scorecardresearch
 

UP Election: बीजेपी ने अलीगढ़ से मुक्ता राजा को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी धीरे-धीरे अपने हर सीट पर उम्मीदवार घोषित कर रही है. अब अलीगढ़ से भाजपा की तरफ से मुक्ता राजा को उम्मीदवार बना दिया गया है.

Advertisement
X
बीजेपी ने अलीगढ़ से मुक्ता राजा को उतारा
बीजेपी ने अलीगढ़ से मुक्ता राजा को उतारा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीगढ़ जिले में कुल आती हैं सात सीटें
  • बीजेपी ने दो पर बदले प्रत्याशी, बाकी सिटिंग विधायक

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी धीरे-धीरे अपने हर सीट पर उम्मीदवार घोषित कर रही है. अब अलीगढ़ से भाजपा की तरफ से मुक्ता राजा को उम्मीदवार बना दिया गया है. अलीगढ़ जिले के अंदर कुल सात सीटें निकलती हैं, बीजेपी की तरफ से पहली लिस्ट में 6 सीट पर अपने उम्मीदवार बता दिए गए थे. लेकिन अलीगढ़ की शहर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था.

Advertisement

अब आज बीजेपी ने मुक्ता राजा को उस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ऐसे में पार्टी की तरफ से कुल दो सिटिंग विधायकों को बदला गया है और पांच विधायकों को दोबारा उनकी सीट से मौका दिया गया है. इससे पहले जब बीजेपी ने जब अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, तब 105 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके बाद से बिना लिस्ट जारी किए पार्टी ने कुल तीन और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

पहले कहा जा रहा था बीजेपी आज अपनी दूसरी बड़ी लिस्ट जारी कर सकती है. खबर ये भी थी कि साथी दलों की सीटों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी ने सिर्फ अपना शक्ति प्रदर्शन किया, अपने सभी सहयोगियों को एक मंच पर साथ लाने का काम किया. अपना दल की अनुप्रिया पटेल थीं, निषाद पार्टी के संजय निषाद मौजूद थे. दोनों ही नेताओं ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत फाइनल हो चुकी है. अपना दल ने तो यहां तक कह दिया 2017 से ज्यादा सीटों पर लड़ा जाएगा.

Advertisement

अब बीजेपी की अभी अगली लिस्ट का इंतजार है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने पश्चिमी पूयी में बड़ा दांव चल दिया है. खबर है कि वे संभल के गुन्नौर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं शिवपाल यादव को जसवंतनगर से उतारा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement