यूपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, बड़े नेताओं के प्रदेश दौरे का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. अब आज वाराणसी में मौजूद है देश के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह. उन्होंने आज वाराणसी के लंका चौराह पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया है और अब आगे के कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे हैं.
बताया गया है कि अमित शाह दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित विधानसभा प्रभारियों की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा अमेठी कोठी नगवा लंका में अमित शाह रात्रि विश्वाम करेंगे. उनकी आज एक अहम चुनावी बैठक भी हुई जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. बैठक में अमित शाह ने विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियों की बारीकी से बात की और बूथ जीता तो यूपी जीता का मंत्र दिया. उनकी तरफ से संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया गया.
अभी के लिए बीजेपी विधानसभा प्रभारियों की बैठक के दोनों सत्र पूरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश सह प्रभारी अनुराग ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और संगठन महामंत्री सुनील बंसल बैठक में मौजूद रहे थे. 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ उनका संवाद हुआ था. अब अमित शाह की बैठक में चुनावी जीत को लेकर भी मंथन हो गया और कई तरह के नए सुझाव भी पता चल गए.
चुनावी मंथन के अलावा अमित शाह ने विश्वानाथ मंदिर के भी दर्शन किए. वहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की और आरती भी करते दिख गए. उनकी मंदिर दर्शन की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं.
काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/9ElfdswmUV
— Amit Shah (@AmitShah) November 12, 2021
अमित शाह के अगले दिन के कार्यक्रमों को लेकर भी जानकारी मिली है. बताया गया है कि शाह 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12.15 बजे हवाई मार्ग से आजमगढ के लिए रवाना हो जाएंगे. वे सपा के गढ़ में भी बीजेपी को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे.