केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन अमन पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. अमन पटेल ने अपनी बहन पल्लवी पटेल से जान को खतरा बताया है. अमन ने शाह से अपनी और मां कृष्णा पटेल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इससे पहले अमन पटेल ने डीजीपी को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी और अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल से मां और अपने खुद को जान का खतरा बताया था.
अनुप्रिया की छोटी बहन का बड़ा आरोप
जानकारी के मुताबिक सोनेलाल पटेल जो अपना दल के संस्थापक हैं उनकी सबसे छोटी पुत्री अमन पटेल ने एक पत्र गृहमंत्री अमित शाह को लिखा है और जिस में कहा है कि माता कृष्णा पटेल और मुझे तुरंत सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए.
अमन पटेल ने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनेलाल पटेल जो अपना दल के संस्थापक हैं उनकी उत्तराधिकारी के रूप में सभी चार बहने हैं और उनकी वसीयत में भी सबका नाम होना चाहिए लेकिन इस को अनदेखा करते हुए बगैर किसी के जानकारी के पिताजी की पूरी संपत्ति अपने नाम करा ली है और जिसके कुछ कागजात बड़ी मुश्किल से प्राप्त किए गए हैं.
आरोप है कि पल्लवी पटेल ने 2017 में विवाह के बाद अपने पति पंकज निरंजन को बिना किसी जानकारी के पिता सोनेलाल पटेल के व्यवसायिक ट्रस्ट में किसी की जानकारी बिना सदस्य बना दिया.
आरोप ये भी लगाया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में माता कृष्णा पटेल को पिताजी की मृत्यु के बाद पिताजी की सीट चौक फूलपुर से लड़ना था लेकिन उनको जबरदस्ती गोंडा से चुनाव लड़ाया गया और वहीं 2019 में ही अपने पति पंकज निरंजन को फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा गया.
बड़ी बहन संग छिड़ी जंग
अमन पटेल ने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा 7 नवंबर 2021 को हमारे पैतृक निवास पर पटेल कॉन्प्लेक्स में जो कि कानपुर में है सभी बहने और माता जी के साथ बैठक की गई और मेरी माता जी को वरीय वसीयत निरस्त कर मुझे न्याय दिलाने के लिए कठिन प्रयास किया गया लेकिन मेरे माता जी की फतेह संपत्ति को कभी अगले दिन निरस्त कराने का आश्वासन दिया गया. हालांकि फिर भी आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी वसीयत नहीं की गई और उनके ऊपर पड़ रहे दबाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
पत्र में अमन पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पल्लवी पटेल और उनके पति पंकज निरंजन सभी गतिविधियों में लगातार संदिग्ध हैं और मेरी माता जी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में उनकी इच्छा के विपरीत निर्णय कराए जा रहे हैं और मुझे डर है ना कि पूरा यकीन भी है कि मेरी माता जी के साथ कोई भी अप्रिय घटना कभी भी घटित हो सकती है ताकि पूर्व में कराई जा चुकी पैतृक संपत्ति वसीयत को निरस्त ना हो पाए.
इन सभी आरोप लगाने के बाद अमन पटेल ने अनुरोध किया है कि तत्काल आवश्यक कदम उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए जिससे किसी भी अप्रिय घटना हो होने से रोका जा सके. इससे पहले भी अमन पटेल ने बीजेपी को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की थी और पलवी पटेल से खतरा बताया था और अपनी सुरक्षा की मांग की थी.