सपा के दिग्गज नेता और यूपी चुनाव में रामपुर से विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को बेल देने से मना कर दिया है. उनकी तरफ से इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट को भेज दिया गया है. कहा गया है कि ये मामला वहां पर पेंडिंग है, ऐसे में इसकी सुनवाई भी वहीं होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से कहा है कि आजम खान के मामले की जल्द सुनवाई करे. इसके बाद आजम ने अपनी याचिका वापस ली. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान ने विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए मांगी थी अंतरिम जमानत पर रिहाई. याचिका में आजम खान ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार जानबूझकर उनके मामले को लटका रही है ताकि वो अपने चुनाव प्रचार में भी भाग ना ले सकें.
सुनवाई के दौरान आजम खान की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरे क्लाइंट के ख़िलाफ़ 47 केस हैं. हाई कोर्ट हमे सुन रहा है, हमको मौका नही दिया जा रहा है. मेरे क्लाइंट के खिलाफ राजनीति हो रही हैं. लेकिन ये सुन कोर्ट ने तुरंत कह दिया कि राजनीति की बात यहां ना की जाए.
कपिल सिब्बल ने इस बात पर भी जोर दिया कि पिछले दो महीने से हाई कोर्ट में ये मामला सुरक्षित है लेकिन कोई फैसला नहीं सुनाया गया. अब क्योंकि आजम खान को चुनावी प्रचार का हिस्सा बनना है, ऐसे में उनका बेल पर बाहर आना जरूरी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को जल्द सुनवाई के लिए कहा है, कब तक फैसला आता है, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.
वैसे कुछ दिन पहले आजम खान के बेटे को बेल दी जा चुकी है. वे यूपी के स्वार सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं अपना दल के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां.