scorecardresearch
 

UP: 32 की जगह 16 पेज, 200 की जगह 130 वादे...देखें 2017 से कितना बदला बीजेपी का मेनिफेस्टो

UP Election BJP Manifesto 2022: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस बार बीजेपी ने करीब 130 वादे किए हैं. पिछली बार 200 से ज्यादा वादे किए थे. इस बार बीजेपी का संकल्प पत्र 16 पन्नों का है.

Advertisement
X
2017 और 2022 के चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का कवर पेज.
2017 और 2022 के चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का कवर पेज.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस बार लव जिहाद पर सजा का वादा
  • अयोध्या में रामायण यूनिवर्सिटी का वादा

UP Election BJP Manifesto 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीजेपी इसे संकल्प पत्र कहती है. इस बार बीजेपी का संकल्प पत्र 16 पन्नों का है. 2017 में 32 पन्नों का था. सिर्फ पन्नों में ही नहीं बल्कि वादों में भी कमी हुई है. 2017 में करीब 200 से ज्यादा वादे किए गए थे. इस बार करीब 130 वादे किए गए हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र में इस बार हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की झलक भी दिखी. बीजेपी ने अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनाने का वादा भी किया है.

Advertisement

इस बार कवर पर सिर्फ मोदी-योगी

- इस बार घोषणा पत्र के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर ही है. पिछली बार योगी तो कवर में थे ही नहीं.

- पिछली बार कवर में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ-साथ राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर भी कवर पर थी.

- इस बार के घोषणा पत्र में आखिरी पन्ने पर मोदी-योगी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की तस्वीर है. पिछली बार आखिरी पन्ने पर दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर थी.

बीजेपी के घोषणा पत्र का आखिरी पेज.

ये भी पढ़ें-- UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग का फाइनल दौर, समझें पहले चरण की 58 सीटों का पूरा गुणा-गणित

Advertisement

हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की केमिस्ट्री

-  बीजेपी लव जिहाद के मुद्दे पर आक्रामक रही है. इस बार बीजेपी ने वादा किया है कि सरकार बनने पर लव जिहाद करने वाले को 10 साल की कैद और 1 लाख रुपये के जुर्माने की सजा का प्रावधान किया जाएगा.

- बीजेपी के घोषणापत्र में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा हमेशा रहता था. पिछली बार भी था. लेकिन अब चूंकि ये वादा पूरा हो गया है, इसलिए पार्टी ने इस बार अयोध्या और भगवान राम से जुड़ा नया वादा किया है. बीजेपी ने अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनाने का वादा किया है.

- बुजुर्ग संत, पुजारियों और पुरोहितों से जुड़ी कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक विशेष बोर्ड बनाया जाएगा. मां सकुंभरी देवी के नाम का विश्वविद्यालय बनेगा. वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे बनेगा. इसके अलावा मथुरा में सूरदास ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना होगी. साथ ही गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी भी स्थापित की जाएगी.

- बीजेपी अक्सर दूसरी पार्टियों पर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाती रही है. इस बार बीजेपी ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर सरकार बनी तो सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा.

Advertisement

बीजेपी के संकल्प-पत्र में किसके लिए क्या?

1. किसानों के लिएः बीजेपी ने किसानों के लिए 13 वादे किए हैं. इनमें से तीन वादे 2017 में भी किए थे. इस बार भी बीजेपी ने आलू, प्याज, टमाकर को MSP में शामिल करने का वादा किया है. अगले 5 साल में सभी किसानों को फ्री बिजली देने का वादा है. 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी. इसके तहत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक के लिए पैसा दिया जाएगा.

कितना असरः एक अनुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2.25 करोड़ से ज्यादा किसान हैं. इंडिया टुडे-माय एक्सिस पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को 51% किसानों ने वोट दिया था.

2. महिलाओं के लिएः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा मुफ्त. विधवा महिलाओं के लिए पेंशन बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रतिमाह की जाएगी. तीन हजार पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाएंगे. कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी. सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी होगी.

कितना असरः यूपी में 6.98 करोड़ महिला वोटर्स हैं. ये कुल वोटर्स का 46 फीसदी से ज्यादा है. पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को 57% गृहिणियों ने वोट दिया था.

Advertisement

3. युवाओं के लिएः सभी खाली पदों को जल्दी भरा जाएगा. UPPSC, UPSS और JEE समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग दी जाएगी. 2 करोड़ टैब्लेट या स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. 

कितना असरः इलेक्टोरल रोल के मुताबिक, यूपी में करीब 20 लाख वोटर्स 18 और 19 साल के हैं. 2019 के आम चुनाव में यूपी में बीजेपी को 48% छात्रों और 47% बेरोजगारों ने वोट दिया था. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाले 34% वोटर्स की उम्र 18 से 25 साल थी.

4. दलितों-पिछड़ों के लिएः अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को आवेदन के 15 दिन के अंदर जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. साथ ही नवजात शिशुओं के मामले में जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र मिलेगा. ओबीसी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग दी जाएगी.

कितना असरः यूपी में 20-22% दलित और 40-42% ओबीसी हैं. 2017 के चुनावों में बीजेपी को 58% ओबीसी और 17% दलितों ने वोट दिया था.

 

Advertisement
Advertisement