scorecardresearch
 

UP Election: BJP ने 9 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सिर्फ एक महिला प्रत्याशी का भी नाम है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मऊ विधानसभा सीट से अशोक सिंह को मिला टिकट
  • ओबरा से संजीव गोंड को बनाया गया है प्रत्याशी

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और प्रत्याशियों की सूची जारी की है. शनिवार शाम को जारी की गई सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. शनिवार शाम को भाजपा प्रत्याशी की जारी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें सिर्फ एक महिला है. जारी लिस्ट में मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से पूनम सरोज को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खऱवार, घोरावल से अनिल मौर्य, ओबरा से संजीव गोंड को टिकट दिया गया है. 

Advertisement

9 विधानसभा सीटों के लिए जारी लिस्ट में से मुहम्मदाबाद-गोहना, मछलीशहर, चकिया और ओबरा आरक्षित सीट है जबकि मुबारकपुर, मऊ, जहूराबाद, मुगलसराय और घोरावल सामान्य सीट है.

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुबारकपुर विधानसभा सीट से अरविंद जायसवाल को टिकट दिया है. इसके अलावा मऊ विधानसभा सीट से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम और जहूराबाद से कालीचरण राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भाजपा ने 6 फरवरी को 45 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. 

बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 10 फरवरी को 58 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के तहत 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. 

 

Advertisement
Advertisement