उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले, राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सूबे में कहीं जन आशीर्वाद यात्रा तो कहीं साइकिल यात्रा तो कहीं दलित स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली गई.
यूपी में सियासी सरगर्मी के बीच अलग-अलग दलों की यात्राएं शुरू हो गई हैं. अगस्त का पूरा महीना यात्राओं के नाम रहा जहां इन यात्राओं के जरिए बीजेपी, सपा रालोद और कांग्रेस जैसे दल अपनी सियासी पिच तैयार करने में लग गए हैं. जाहिर है कि चुनावी माहौल में पार्टियां यात्राओं से माहौल बनाने में लग गई हैं.
बीजेपी ने आयोजित की थी जन आशीर्वाद यात्रा
अगस्त महीने में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सरकार के मंत्री और नेताओं ने जनता के बीच सरकार के कामों को ले जाने का काम किया. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने यूपी में दलित स्वाभिमान यात्रा के जरिए सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी यात्रा शुरू की. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरफ से संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के दिन ये यात्रा निकाली गई.
सपा ने 5 अगस्त को निकाली थी साइकिल यात्रा
वहीं, समाजवादी पार्टी में सियासी यात्राओं का दौर पहले ही तेजी से शुरु हो चुका है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी और उन्नाव से अपने रथ यात्रा की शुरुआत की, जिसके बाद लखनऊ समेत प्रदेश में 5 अगस्त को साइकिल यात्रा निकाली गई. तो वहीं रालोद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आगरा न्याय यात्रा निकाल चुकी है.
इसी तरह समाजवादी पार्टी गठबंधन का हिस्सा महान दल ने पीलीभीत से टावर तक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जिसमें पार्टी के अध्यक्ष केशव मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधा था. इस यात्रा में सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने केशव मौर्य को कृष्ण की संज्ञा देते हुए उन्हें कलयुग का केशव कहा. ऐसे ही सपा गठबंधन के दूसरे दल जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के संजय चौहान की भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ यात्रा बलिया से शुरू हुई है जो 31 अगस्त को अयोध्या में खत्म होगी.
सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना
इसी कड़ी में सीतापुर के महमूदाबाद से सपा की किसान नौजवान पटेल यात्रा की रविवार से शुरुआत हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी सहित सपा के कई नेताओं ने शिरकत की. यात्रा के जरिए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है. सरकार में पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है. किसानों की ओर सरकार पूरी तरह उदासीन है. आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान, नौजवान व छोटे व्यापारी सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सपा किसानों, मजदूरों व नौजवानों की पार्टी है.