भारतीय जानता पार्टी की तरफ से यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. पार्टी ने कुल 85 सीटों पर अपने उम्मीवाद घोषित किए हैं. इस लिस्ट में 15 महिलाओं को भी मैदान में उतारा गया है. लेकिन 15 ऐसे भी विधायक सामने आ गए हैं जिनका टिकट कट गया है. बीजेपी ने उनकी जगह दूसरे प्रत्याशियों को उतारने का फैसला किया है.
85 की सूची, 15 के नाम कटे
हाथरस से बीजेपी ने इस बार एक महिला उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है. वहां से चुनावी मैदान में अंजुला महोर उतरने जा रही हैं. इस सीट से पहले बीजेपी के हरि शंकर महोर विधायक थे. इसी तरह जसराना से वर्तमान विधायक रामगोपाल की जगह पार्टी ने मानवेंद्र सिंह लोधी को टिकट दे दिया है. कासगंज की बात करें तो वहां से इस बार देवेंद्र सिंह का पत्ता साफ हो गया है. उनकी जगह देवेंद्र सिंह लोधी को टिकट दिया गया है.
बरखेड़ा सीट पर भी बीजेपी ने वर्तमन विधायक बदल दिया है. किशनलाल राजपूत की जगह स्वामी प्रवक्तानंदर को मौका दिया गया है. आगे बढ़ें तो बिलासपुर से भी बीजेपी ने इस बार पर अपने वर्तमान विधायक को मौका नहीं दिया है. वहां से अज्ञास रामशरण वर्मा की जगह विवेक वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. निघासन सीट की बात करें तो इस बार भाजपा के शंशाक वर्मा को मौका दिया गया है. इस सीट से पहले राम कुमार वर्मा विधायक थे.
महिला उम्मीदवारों पर जोर
धौरहरा सीट पर भी बीजेपी ने परिवर्तन का मन बनाया है. वर्तमान विधायक अवस्थी बाला प्रसाद का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह विनोद शंकर अवस्थी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. संडीला की बात करें तो यहां से इस बार राज कुमार अग्रवाल का पत्ता साफ कर दिया गया है. उनकी जगह अलका अर्कवंशी को मौका दिया गया है.
अब एक सीट ऐसी भी रही है जहां पर विधायक की टिकट इसलिए काट दी गई है क्योंकि उस पर आपराधिक केस चल रहा है और पार्टी उन्हें निष्कासित भी कर चुकी है. बात हो रही है बांगरमऊ सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जिन्हें इस बार मौका नहीं दिया गया है. बीजेपी ने उनकी जगह श्रीकांत कटियार को टिकट दिया है. इसी सीट से कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट दिया है.
जिन्होंने पाला बदला, वहां किसे मौका?
अब बात उन विधायकों की जिन्होंने चुनावी मौसम में अपना पाला बदल दिया और अब पार्टी ने वहां से नए उम्मीदवारों को उतारा है. शिकोहाबाद सीट की बात करें तो वहां से बीजेपी विधायक रहे मुकेश वर्मा अब समाजवादी पार्टी में चले गए हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी ने वहां से ओमप्रकाश निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी तरह बिधुना में भी वर्तमान विधायक विनय शाक्य ने सपा का दामन थाम लिया है. इस सीट से बीजेपी ने उन्हीं की बेटी रिया शाक्य को मौका दे दिया है.
इस सब के अलावा भाजपा ने बिल्हौर में भगवती प्रसाद की जगह राहुल बच्चा सोनकर को मौका दिया है. औरैया से रमेश चंद्र की जगह गौरी शंकर वर्मा को उतारा गया है. बबेरू सीट से वर्तमान विधायक चंद्रपाल की जगह अजय पाल को मौका दिया गया है. नारायणी सीट पर भी परिवर्तन हो गया है. राजकरण का पत्ता काट दिया गया है. उनकी जगह महिला उम्मीदवार ओममनी वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.