उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीजेपी की दोबारा वापसी में सबसे बड़ी बाधा ब्राह्मण वोटों की नाराजगी मानी जा रही है. इसे दूर करने के लिए अब लखनऊ से नहीं बल्कि दिल्ली दरबार से कवायद शुरू की गई है. यूपी बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली आवास पर रविवार को आगामी चुनाव को लेकर ब्राह्मण नेता के साथ बैठक की गई है तो सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी नेता मुलाकात करेंगे. इस दौरान 2022 के चुनाव में ब्राह्मण समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा होगी.
दिल्ली दरबार में यूपी के ब्राह्मण नेताओं की दस्तक
यूपी चुनाव से पहले बीजेपी अपने सभी सियासी समीकरणों को सेट कर लेना चाहती है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दिल्ली आवास पर यूपी के ब्राह्मण नेताओं की बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे शाम तक चली है. इस बैठक में योगी सरकार में शामिल ब्राह्मण मंत्री शामिल हुए थे तो साथ ही यूपी से ताल्लुक रखने वाले के ब्राह्मण समाज के केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान यूपी चुनाव में ब्राह्मणों को साधने के लिए बीजेपी एक कमेटी भी बनाई है.
वहीं, केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में यूपी से ताल्लुक रखने वाले ब्राह्मण केंद्रीय मंत्री और योगी सरकर में शामिल ब्राह्मण मंत्री और सांसद सोमवार को सुबह 10 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस दौरान रविवार की बैठक में हुई चर्चा पर आगे रणनीति तय करेंगे. माना जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान के घर ब्राह्मण वोटों का साधने के लिए जो रणनीति और कमेटी बनाई गई है, उस पर जेपी नड्डा से चर्चा होगी.
धर्मेंद्र प्रधान ने ब्राह्मण नेताओं के साथ किया बैठक
बता दें कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक में सूबे के ब्राह्मण नेताओं से फीडबैक लिया, जिसमें कई तरह की बातें सामने आई हैं. बैठक में पूर्वांचल के इलाके में ब्राह्मणों की उपेक्षाओं का मुद्दा उठा तो कानपुर के इलाके के नेताओं ने खुशी दुबे के साथ किए व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की गई. इतना ही नहीं ब्राह्मण वर्ग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कोई विशेष काम नहीं किए जाने की बात रखी गई.
यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोटबैंक को मजबूत करने के लिए बीजेपी ने ब्राह्मण नेताओं के साथ खास रणनीति बनाई. यूपी चुनाव में ब्राह्मणों को साधने के लिए बीजेपी एक कमेटी भी बनाई है, सूत्रों की माने तो इसका जिम्मा पूर्वांचल से आने वाले ब्राह्मण नेता शिवप्रताप शुक्ल को सौंपी गई है. इसके अलावा कमेटी में अभिजात मिश्रा, बृजेश पाठक, अशोक बाजपेयी और अजय मिश्रा उर्फ टेनी को शामिल किया गया है.
ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने का बनाया प्लान
बैठक में बताया गया कि बीजेपी सरकार ने ब्राह्मण वर्ग के लिए कई काम किए हैं और उन्हें लोगों को तक पहुंचाने का प्लान बनाया गया है. ऐसे में चुनाव से पहले सूबे की सभी विधानसभाओं के प्रतिष्ठित ब्राह्मण समाज के यहां जाकर बीजेपी के नेता उनका सम्मान करेंगे. इस दौरान उन्हें बताया जाएगा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की बीजेपी सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए खासकर ब्राह्मण समाज के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं.
बीजेपी ने सूबे को ब्राह्मणों को बताएगी की मोदी सरकार के आने के बाद सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण, मंदिरों के भव्य निर्माण, ब्राह्मण वर्ग से बड़ी संख्या में मंत्री विधायक और सांसद भाजपा द्वारा बनाए गए हैं. इसके अलावा राजनीतिक नियुक्तियों में भी ब्राह्मणों को अच्छी खासी अहमियत दी गई है. साथ ही पार्टी के साथ ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई है. ऐसे में जो ब्राह्मण नेता पार्टी जुड़े हैं, उन्हें चुनाव के दौरान संगठनात्मक जिम्मेदारी भी जाएगी.
यूपी के ब्राह्मण नेता हुए बैठक में शामिल
धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, रीता बहुगुणा जोशी, रमापति त्रिपाठी, हरिद्वार दूबे, सत्यदेव पचौरी, अनिल शर्मा, जितेन प्रसाद, रामनरेश अग्निहोत्री, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, इस बैठक में शामिल हुए थे. इसके अलावा राज्यसभा और लोकसभा के तमाम ब्राह्मण सांसद भी धर्मेंद्र प्रधान की इस बैठक में मौजूद थे. ये सभी नेता सोमवार को जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे, जिसमें ब्राह्मण समाज को साधने की रणनीति पर चर्चा होगी.