scorecardresearch
 

'सपा-भाजपा मिले हुए, दोनों एक ही सिक्के के पहलू...' मुलायम और भागवत की मुलाकात पर सतीश मिश्रा

सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार से महिलाएं, युवा, बेरोजगार सभी लोग दुखी हैं. बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान हमें एहसास हो गया था कि हमारी सरकार बनने जा रही है. अब हम मंडल स्तर पर रिजर्व सीटों सम्मेलन कर रहे हैं. इसमें भी लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
बसपा नेता सतीश मिश्रा (फाइल फोटो)
बसपा नेता सतीश मिश्रा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा-भाजपा को बताया एक ही सिक्के का पहलू
  • मिश्रा ने कहा- दोनों पार्टियां मिलकर काम कर रहीं

बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की फोटो को लेकर सपा और भाजपा पर निशाना साधा. सतीश मिश्रा ने कहा कि हम तो बहुत पहले से कह रहे हैं कि सपा और भाजपा मिले हुए हैं. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और मिलकर काम कर करते हैं. सतीश मिश्रा ने कहा, सपा और भाजपा मिलकर योजनाएं बनाते हैं और एक दूसरे के प्रति जानबूझकर भड़काऊ भाषण देते हैं, ताकि उन्माद फैले. 

Advertisement

सतीश मिश्रा ने कहा, भाजपा की सरकार से महिलाएं, युवा, बेरोजगार सभी लोग दुखी हैं. बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान हमें एहसास हो गया था कि हमारी सरकार बनने जा रही है. अब हम मंडल स्तर पर रिजर्व सीटों सम्मेलन कर रहे हैं. इसमें भी लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. 

सनातन धर्म को खत्म करने की दिशा में काम कर रही योगी सरकार
सतीश मिश्रा ने नाथ संप्रदाय को सनातन धर्म से बाहर का बताया. मिश्रा ने कहा, नाथ संप्रदाय के लोग ऐसे लोगों के बिल्कुल विरुद्ध हैं, जो चोटी रखता है, तिलक लगाता है. उन्होंने कहा,  नाथ संप्रदाय में सनातन धर्म की एंट्री नहीं है, यह संप्रदाय सनातन धर्म को सही नहीं मानता है. मिश्रा ने कहा, 5 सालों में योगी सरकार ने 15 संस्कृत विद्यालयों को खत्म कर दिया. यह सनातन धर्म को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Advertisement

सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा के द्वारा आयोजित किए कार्यक्रमों पर भी सवालिया निशान खड़ा किया और कहा कि इनके पास पैसा है और ताकत है इसलिए यह लगातार रोजाना कार्यक्रम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कार्यक्रमों का आयोजन करने में करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं और वह लोगों को बुलाकर दूसरी पार्टियों को गालियां बक रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. मिश्रा ने कहा, अगर भाजपा ईमानदार है तो इन कार्यक्रमों में खर्च हुए पैसे को भारतीय जनता पार्टी के फंड से सरकारी कोष में जमा करें.


 

Advertisement
Advertisement