scorecardresearch
 

सीएम योगी बोले- आजादी के बाद काशी को सही सम्मान और अधिकार पीएम मोदी ने दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, काशी तीनों लोकों में दैवीय है, काशी को सम्मान और अधिकार मिलना था, स्वतंत्र भारत में , वो सही मायने में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. पुरातन संस्कृति को जीवित रखते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर इसे नया स्थान दिया है

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, काशी तीनों लोकों में दैवीय है. स्वतंत्र भारत में काशी को सम्मान और अधिकार मिलना था,वो सही मायने में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है. पुरातन संस्कृति को जीवित रखते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर इसे नया स्थान दिया है. सीएम योगी ने कहा, ये पीएम मोदी का विजन ही है कि आज काशी का विकास हो रहा है.

Advertisement

सीएम योगी ने 'पंचायत आज तक' में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी समाज के हर तबके के साथ संवाद बनाते हैं. वे मजदूर, किसान, कर्मचारी कौन क्या है, ये नहीं देखते. उनका सभी के साथ संवाद रहता है. उनके पास गुजरात के सीएम रहकर काम करने का अनुभव है. उनके पास 2014 से अब तक पीएम रहकर काम करने का अनुभव है. 

'2017 के बाद काशी का विकास हुआ'
सीएम योगी ने कहा, 2014 से पहले काशी क्या था. ये सबने देखा है. 2014 से 2017 तक प्रदेश की सरकार ब्रेकर बन रही थी. लेकिन 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद ये ब्रेकर हट गया और तेजी से विकास हुआ. 

कोरोना काल में पूरी दुनिया पस्त थी. उत्तर प्रदेश में कोई भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए आगे नहीं था. सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार थी और भाजपा के कार्यकर्ता थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने सेवा का मंत्र दिया था. 

Advertisement

कोरोना काल में सिर्फ भाजपा ने मदद की

कोरोना काल में पूरी दुनिया पस्त थी. उत्तर प्रदेश में कोई भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता जनता की सेवा के लिए आगे नहीं था. सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार थी और भाजपा के कार्यकर्ता थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने सेवा का मंत्र दिया था. मुझे डर है कि विपक्ष कोरोना के समय होम आइसोलेशन में था. मुझे लग रहा है कि कहीं जनता विपक्ष को घर न भेज दे. 

दोबारा भाजपा को सत्ता में लेकर आऊंगा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, मैं सत्ता में इसलिए आया हूं कि भाजपा को दोबारा सत्ता में लाऊं. मैं इतिहास बनाने के लिए आया हूं. 2022 में यूपी में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी.  

2017 में दो लड़कों की जोड़ी आई थी- योगी

योगी ने कहा, 2017 में दो लड़कों की जोड़ी बनी थी, उसे जनता ने ठुकरा दिया था. इसके बाद यूपी में बुआ और बबुआ की जोड़ी बनी थी, इसे भी जनता ने ठुकरा दी. जिस यूपी में 2019 में भाजपा के लिए यूपी मुश्किल बताया जा रहा था, उसमें भाजपा ने 64 सीटें जीतीं. बसपा ने सिर्फ 10 सीटें जीतीं. सपा 2019 में तीसरे नंबर पर थी, मुझे डर है कि कहीं उनका बोल चाल, उनके कार्य करने का तरीका चौथे स्थान पर न पहुंचा दे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement