scorecardresearch
 

UP Election: पहले चरण की वोटिंग... पीेएम मोदी ने थामा सीएम योगी का हाथ, क्या मायने?

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पीेएम मोदी संग एक फोटो शेयर की है. तस्वीर साझा करते समय सीएम योगी ने एक बड़ा संदेश भी दिया है.

Advertisement
X
पीेमम मोदी ने थामा सीएम योगी का हाथ
पीेमम मोदी ने थामा सीएम योगी का हाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल 58 सीटों पर पड़ने जा रहे हैं वोट
  • पश्चिमी यूपी में दोनों सपा-बीजेपी के बड़े दावे

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी रण कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है. यूपी की 58 सीटों पर कल गुरुवार को वोटिंग होनी है. हर पार्टी अपनी जीत का दम भर रही है, क्लीन स्वीप करने के दावे भी हो रहे हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी पीएम मोदी संग एक फोटो शेयर की है. उस फोटो ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है.

Advertisement

वायरल तस्वीर में पीएम मोदी ने सीएम योगी का हाथ थाम रखा है और दोनों आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सीएम ने एक बड़ा सियासी संदेश भी दिया है. वे लिखते हैं कि पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने...कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है.

अब इस फोटो पर चर्चा ज्यादा इसलिए हो रही है क्योंकि कुछ महीने पहले भी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई थी. उस तस्वीर में पीएम मोदी, सीएम योगी के कान में कुछ कह रहे थे. तब तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. बीजेपी समर्थक जीत के दावे कर रहे थे और विरोधी उस पर तंज कस रहे थे.

Advertisement

वैसे उस समय भी सीएम योगी ने एक कविता के अंदाज में बड़ा सियासी संदेश देने का काम किया था. तब उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था कि हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. अब फिर जब सीएम योगी ने पहले चरण के मतदान से ठीक पहले ऐसी तस्वीर साझा की है, राजनीतिक गलियारों में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कोई इसे बड़ी जीत की तैयारी बता रहा है तो कोई चुटकी ले रहा है.

  

Advertisement
Advertisement