देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी रण कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है. यूपी की 58 सीटों पर कल गुरुवार को वोटिंग होनी है. हर पार्टी अपनी जीत का दम भर रही है, क्लीन स्वीप करने के दावे भी हो रहे हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी पीएम मोदी संग एक फोटो शेयर की है. उस फोटो ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है.
वायरल तस्वीर में पीएम मोदी ने सीएम योगी का हाथ थाम रखा है और दोनों आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सीएम ने एक बड़ा सियासी संदेश भी दिया है. वे लिखते हैं कि पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने...कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है.
पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने...
कदम निरंतर चलते जिनके,
श्रम जिनका अविराम है।
विजय सुनिश्चित होती उनकी,
घोषित यह परिणाम है॥ pic.twitter.com/GoOEjnfiwZ
अब इस फोटो पर चर्चा ज्यादा इसलिए हो रही है क्योंकि कुछ महीने पहले भी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई थी. उस तस्वीर में पीएम मोदी, सीएम योगी के कान में कुछ कह रहे थे. तब तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. बीजेपी समर्थक जीत के दावे कर रहे थे और विरोधी उस पर तंज कस रहे थे.
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE
वैसे उस समय भी सीएम योगी ने एक कविता के अंदाज में बड़ा सियासी संदेश देने का काम किया था. तब उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था कि हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. अब फिर जब सीएम योगी ने पहले चरण के मतदान से ठीक पहले ऐसी तस्वीर साझा की है, राजनीतिक गलियारों में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कोई इसे बड़ी जीत की तैयारी बता रहा है तो कोई चुटकी ले रहा है.