scorecardresearch
 

गाजियाबाद: अखिलेश-जयंत के कार्यक्रम में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, थाने में FIR दर्ज

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के नेता जयंत चौधरी का शनिवार को एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इसकी शिकायत के बाद गाजियाबाद के मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव. (फोटो- ट्विटर)
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव. (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मसूरी थाने में मामला दर्ज
  • विधायक निर्देश से अधिक भीड़ लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साझा कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इसकी शिकायत के बाद गाजियाबाद के मसूरी थाने में धौलाना के विधायक और सपा प्रत्याशी असलम चौधरी के साथ अज्ञात 500 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. अखिलेश के सभा के आयोजकों पर भी FIR दर्ज हुई है. इसमें सपा महानगर अध्यक्ष व सपा कार्यकर्ता शामिल हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि विधायक असलम चौधरी शनिवार को अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों के साथ बैनर और गाड़ियों का काफिला लेकर करीब 500 से 600 के लोगों की भीड़ के साथ पहुंचे थे. गाजियाबाद में अखिलेश यादव व जयंत चौधरी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इस दौरान ज्यादा भीड़ एकत्रित होने की वजह से कार्यक्रम के आयोजक सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी व अन्य लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला मसूरी थाने में दर्ज किया गया है.

उधर, दादरी से गठबंधन के प्रत्याशी ने पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा की दादरी विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने अखिलेश यादव और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजकुमार भाटी ने भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को जिले से हटाने की मांग की है. भाटी ने विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव नहीं होने का अंदेशा जताया है. 

Advertisement

राजकुमार भाटी ने सपा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा है कि दादरी विधानसभा सीट पर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त रणविजय सिंह द्वारा भाजा के पक्ष में माहौल बनाने एवं मतदान करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. इन दोनों पुलिस अधिकारियों के रहते दादरी में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है. उन्होंने अखिलेश यादव को लिखा है कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए उक्त अधिकारियों का तत्काल ट्रांसफर कराने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखें. 

बता दें कि दादरी विधानसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. राज्य में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को दादरी विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान होगा. 

 

Advertisement
Advertisement