scorecardresearch
 

यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी के लिए सबसे बड़ी चुनौती ममता बनर्जी? 25 पदाधिकारियों ने थामा TMC का दामन

टीएमसी ज्वाइन करने वाले ललितेश पति त्रिपाठी बताते हैं कि आने वाले समय में ममता बनर्जी वाराणसी का भी दौरा करेंगी. वे अगले महीने ही पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपनी दस्तक दे सकती हैं.

Advertisement
X
ललितेश पति त्रिपाठी ने टीएमसी ज्वाइन की
ललितेश पति त्रिपाठी ने टीएमसी ज्वाइन की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में प्रियंका गांधी के लिए सबसे बड़ी चुनौती ममता बनर्जी
  • कई नेता ने थाम लिया टीएमसी का दामन
  • ममता को बताया अपना नेता

यूपी चुनाव में कांग्रेस को फिर मजबूत करने की कोशिश में लगी प्रियंका गांधी को सफलता के बजाय झटके ज्यादा लग रहे हैं. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश पति त्रिपाठी और उनके पिता राजेश पति त्रिपाठी ने सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ज्वाइन कर ली है. उनके अलावा कांग्रेस के 25 पदाधिकारियों ने भी टीएमसी का दामन थामा है.

Advertisement

यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका

टीएमसी ज्वाइन करने वाले ललितेश पति त्रिपाठी बताते हैं कि आने वाले समय में ममता बनर्जी वाराणसी का भी दौरा करेंगी. वे अगले महीने ही पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपनी दस्तक दे सकती हैं. ललितेश मानते हैं कि ममता उन चुनिंदा नेताओं में से हैं जो आज भी जमीन पर संघर्ष करती हैं. उनके मुताबिक ममता ने पहले लेफ्ट को सत्ता से हटाया और फिर बीजेपी को भी हरा दिया. ऐसे में वे ममता को अपना नेता मानते हैं.

अब टीएमसी ज्वाइन कर ली तो क्या यूपी में ललितेश चुनाव भी लड़ेंगे, इस सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया गया है. ललितेश मानते हैं कि अगर टीएमसी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया तो वे जरूर लड़ेंगे लेकिन अगर नहीं मिला तो वे चुनाव लड़ने की जिद नहीं करने वाले हैं. वैसे अब क्योंकि ललितेश ने टीएमसी का दामन थामा है, ऐसे में टीएमसी की यूपी राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता की तारीफ कर चुके हैं, ऐसे में कोई नए गठबंधन को लेकर भी चर्चा हो रही है.

Advertisement

अखिलेश संग गठबंधन करेगी टीएमसी?

इन अटकलों पर ललितेश ने सिर्फ इतना बताया है कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और जैसा भी फैसला लिया जाएगा, उसके अनुसार पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा. वहीं अखिलेश की तारीफ पर उन्होंने कहा है कि ममता जी उन तारीफों के काबिल हैं. राजनीति और समाज में हर कोई उन चीजों को पहचाना है.

इस सब के अलावा राजनीतिक हिंसा पर भी ललितेश ने विस्तार से बात की है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि सिर्फ उन जगहों पर हिंसा होती है जहां पर बीजेपी रहती है. त्रिपुरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर बीजेपी की सरकार है और टीएमसी पर लगातार हमले हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement