scorecardresearch
 

UP Election: कांग्रेस की स्टार प्रचारक की लिस्ट में प्रियंका-राहुल गांधी, राज बब्बर का नाम गायब

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में खास बात ये है कि राज बब्बर को जगह नहीं दी गई. उनके बजाय आचार्य प्रमोद कृष्णम, सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं पर विश्वास जताया गया है.

Advertisement
X
स्टार प्रचारक लिस्ट से राज बब्बर का नाम गायब
स्टार प्रचारक लिस्ट से राज बब्बर का नाम गायब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे चरण के लिए 15 स्टार प्रचारक की सूची जारी
  • सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह नहीं करेंगे प्रचार
  • तीसरे चरण में 59 सीटों पर पड़ेंगे वोट

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के अलावा सचिन पायलट को भी मौका दिया गया है. उनके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जगह दी गई है. 

Advertisement

वैसे इस स्टार प्रचारक की लिस्ट में इस बार राज बब्बर को जगह नहीं दी गई है. उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें लंबे समय से लग रही हैं, लेकिन इस बीच अब उनका नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में नहीं रखा गया है. कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने एक ट्वीट कर अटकलों को बल दे दिया था. उन्होंने लिखा था कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता, अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे. इस ट्वीट के बाद से ही राज बब्बर की सपा में घर वापसी की अटकलें शुरू हो गई थीं.

स्टार प्रचारक की लिस्ट से सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज भी इस लिस्ट से गायब हैं. पार्टी ने अभी के लिए कमलनाथ, सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, आचार्य प्रमोद कृष्णम जैसे नामों पर भरोसा जताया है. ये सभी तीसरे चरण के लिए प्रचार करने जा रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस का पूरा प्रयास है कि इस बार अपने संगठन को जमीन पर मजबूत किया जाए. महिला उम्मदीवार उतारने पर तो जोर दिया ही जा रहा है, इसके अलावा युवाओं को भी साधने का पूरा प्रयास है. प्रियंका गांधी की हर रैली में महिलाओं के अलावा युवाओं की बात प्रमुखता से की जा रही है. 

वैसे कांग्रेस के अलावा बीजेपी और सपा ने तो काफी पहले ही अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी थी. इस मामले में कांग्रेस सबसे धीमी रही और उसने आखिरी में अपने स्टार प्रचारकों का ऐलान किया. अब 20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. कुल 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़ने जा रहे हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे, तब चार और राज्यों के नतीजें भी घोषित कर दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement